मेट्रो स्टेशन के पास बढ़ाई गई सुरक्षा (Photo Credits- ANI)
नई दिल्ली: शाहीन बाग (Shaheen Bagh) की तर्ज पर अब जाफराबाद (Jaffrabad) में CAA के खिलाफ महिलाएं धरने पर बैठ गई हैं. शनिवार की रात दिल्ली के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के निकट लगभग 500 लोग इकट्ठा हुए जिससे एक मुख्य सड़क बंद हो गई. मेट्रो स्टेशन के निकट एकत्र होने वाले लोगों में ज्यादातर महिलाएं थीं. धरना प्रदर्शन के बाद जाफराबाद मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लाके में महिला पुलिसकर्मियों सहित भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार जाफराबाद में CAA और NRC के खिलाफ धरने पर बैठी महिलाओं ने हाथ में तिरंगा लेकर लगाए आजादी के नारे लगाए. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि वे तब तक प्रदर्शनस्थल से नहीं हटेंगी जब तक कि केंद्र सरकार CAA को रद्द नहीं कर देती. उन्होंने अपनी बांह पर एक नीली पट्टी बांधी और 'जय भीम' के नारे भी लगाए.
जाफराबाद में ऐसे समय में प्रदर्शन हो रहे हैं जब शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों से वार्ताकार बातचीत कर रहे हैं. बातचीत के जरिए प्रदर्शनकारियों द्वारा बंद की गई सड़क को खाली करने का प्रयास किया जा रहा है. शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी साउथ दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली सड़क को अवरुद्ध करते हुए दो महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- शाहीन बाग: प्रदर्शनकारियों ने 70 दिन बाद नोएडा-फरीदाबाद जाने वाला एक रास्ता खोला, चौथे दिन वार्ताकारो से बातचीत के बाद हुआ फैसला.
बढ़ाई गई सुरक्षा-
वहीं शनिवार को शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों ने शाम को कालिंदी कुंज 9 नंबर की सड़क खोल दी. इस रोड के खुलने से बटला हाउस, जैतपुर, जामिया नगर और होली फैमिली अस्पताल से फरीदाबाद जाने वालों को फायदा होगा. हालांकि नोएडा जाने वालों के लिए भी मुश्किलें अभी भी बरकरार हैं प्रदर्शनकारियों ने कालिंदी कुंज-नोएडा के रास्ते से बैरिकेड हटा दिए, लेकिन यूपी पुलिस ने अभी तक बैरिकेडिंग नहीं हटाई है.
इस बीच भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने नागरिकता कानून, एनआरसी, एनपीआर और सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण पर सॹुए जिससे एक मुख्य सड़क बंद हो गई. मेट्रो स्टेशन के निकट एकत्र होने वाले लोगों में ज्यादातर महिलाएं थीं. धरना प्रदर्शन के बाद जाफराबाद मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
देश
Vandana Semwal|
Feb 23, 2020 09:15 AM IST
मेट्रो स्टेशन के पास बढ़ाई गई सुरक्षा (Photo Credits- ANI)
नई दिल्ली: शाहीन बाग (Shaheen Bagh) की तर्ज पर अब जाफराबाद (Jaffrabad) में CAA के खिलाफ महिलाएं धरने पर बैठ गई हैं. शनिवार की रात दिल्ली के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के निकट लगभग 500 लोग इकट्ठा हुए जिससे एक मुख्य सड़क बंद हो गई. मेट्रो स्टेशन के निकट एकत्र होने वाले लोगों में ज्यादातर महिलाएं थीं. धरना प्रदर्शन के बाद जाफराबाद मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लाके में महिला पुलिसकर्मियों सहित भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार जाफराबाद में CAA और NRC के खिलाफ धरने पर बैठी महिलाओं ने हाथ में तिरंगा लेकर लगाए आजादी के नारे लगाए. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि वे तब तक प्रदर्शनस्थल से नहीं हटेंगी जब तक कि केंद्र सरकार CAA को रद्द नहीं कर देती. उन्होंने अपनी बांह पर एक नीली पट्टी बांधी और 'जय भीम' के नारे भी लगाए.
जाफराबाद में ऐसे समय में प्रदर्शन हो रहे हैं जब शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों से वार्ताकार बातचीत कर रहे हैं. बातचीत के जरिए प्रदर्शनकारियों द्वारा बंद की गई सड़क को खाली करने का प्रयास किया जा रहा है. शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी साउथ दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली सड़क को अवरुद्ध करते हुए दो महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- शाहीन बाग: प्रदर्शनकारियों ने 70 दिन बाद नोएडा-फरीदाबाद जाने वाला एक रास्ता खोला, चौथे दिन वार्ताकारो से बातचीत के बाद हुआ फैसला.
बढ़ाई गई सुरक्षा-
वहीं शनिवार को शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों ने शाम को कालिंदी कुंज 9 नंबर की सड़क खोल दी. इस रोड के खुलने से बटला हाउस, जैतपुर, जामिया नगर और होली फैमिली अस्पताल से फरीदाबाद जाने वालों को फायदा होगा. हालांकि नोएडा जाने वालों के लिए भी मुश्किलें अभी भी बरकरार हैं प्रदर्शनकारियों ने कालिंदी कुंज-नोएडा के रास्ते से बैरिकेड हटा दिए, लेकिन यूपी पुलिस ने अभी तक बैरिकेडिंग नहीं हटाई है.
इस बीच भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने नागरिकता कानून, एनआरसी, एनपीआर और सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज भारत बंद बुलाया है. चंद्रशेखर आजाद के भारत बंद को बिहार में महागठबंधन ने समर्थन दिया है.