नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी (National Register of Citizens) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि वार्ताकारों की बातचीत के बाद प्रदर्शनकारियों ने नोएडा-फरीदाबाद (Noida-Faridabad Road) जाने वाले एक रास्ते को खोल दिया है. इससे पहले शुक्रवार को भी प्रदर्शनकारियों ने नोएडा-फरीदाबाद सड़क को कुछ देर के लिए खोला था और फिर बाद में बंद भी कर दिया था.
बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने जो रास्ता खोला है वह होली फैमिली, जामिया और बाटला हाउस होते हुए नोएडा और फरीदाबाद जाता है. वही प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट सुरक्षा पर एक आदेश जारी करे. इसके साथ ही शाहीन बाग और जामिया के लोगों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लिए जाए. यह भी पढ़े-शाहीन बाग: चार दिन की बातचीत के बाद भी नहीं निकला कोई हल, प्रदर्शनकारियों ने वार्ताकारों के सामने रखीं कई मांगे
ANI का ट्वीट-
DCP South East: A little earlier today, Road No. 9 was reopened by a group of protestors, but later it was closed by another group. Again, a group of protestors have reopened a small stretch, however, still there's no clarity if all protestors have consent on this. https://t.co/liFuJoXEZz
— ANI (@ANI) February 22, 2020
वही दूसरी तरफ दिल्ली के साउथ ईस्ट डीसीपी के अनुसार रोड नंबर 9 को प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने खोल दिया था, लेकिन बाद में दूसरे गुट ने इसको बंद कर दिया था. इसके बाद प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने फिर से रास्ते को थोड़ा सा खोल दिया है.
ज्ञात हो कि शनिवार सुबह सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन शाहीन बाग पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से इस मसले पर बातचीत की. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने एक रास्ता खोलने पर हामी भरी. लेकिन फिर बंद कर दिया.