दिल्ली: LNJP अस्पताल के डॉक्टरों को COVID-19 मरीजों की धमकी, बोले- हमें कोरोना हुआ तो हम आपको भी करेंगे संक्रमित, देखें वीडियो
एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और स्टाफ (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) संकट के दौरान डॉक्टर (Doctors), नर्स (Nurse), मेडिकल स्टाफ (Medical Staff) जैसे कोरोना योद्धा लगातार अपनी जान दांव पर लगाकर कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के साथ बदसलूकी करने के कई मामले भी सामने आ रहे हैं. देश के विभिन्न हिस्सों से कोरोना योद्धाओं के साथ हाथापाई और बदसलूकी के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में डॉक्टरों को कथित तौर पर धमकाने और उनके साथ हाथापाई करने का एक नया मामला दिल्ली के लोकनायक यानी एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) से सामने आया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, गुरुवार को अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कोविड-19 संक्रमित मरीजों (COVID-19 Patients) के एक समूह ने उनके साथ कथित तौर पर हाथापाई की और उन्हें धमकाया.

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल स्टाफ के सूत्रों के मुताबिक कैट्स एंबुलेंट से कोरोना मरीजों के एक समूह को अस्पताल में भर्ती करने के लिए लाया गया, जिसके बाद स्टाफ ने उन्हें कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा. इतने में मरीज उनके साथ हाथापाई पर उतर आए और उन्हें धमकी देने लगे कि अगर हमें कोरोना हुआ तो हम आपको भी संक्रमित करेंगे. यह भी पढ़ें: दिल्ली: महिला डॉक्टर पर लोक नायक अस्पताल में हमला, दूसरे डॉक्टर के साथ भी मरीजों ने की मारपीट

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि थोड़ी देर इंतजार करने के लिए कहने पर मरीज इस कदर गुस्सा हो गए कि उन्होंने डॉक्टरों को यह धमकी तक दे डाली कि अगर उन्हें कोरोना हुआ तो वो डॉक्टरों को भी कर देंगे. डॉक्टरों का कहना है कि जब उन्होंने गार्ड को मदद के लिए बुलाया तो कोरोना मरीज उनके साथ भी हाथापाई करने लगे. इतना ही नहीं उन्होंने गार्ड के साथ बदतमीजी की और उन्हें गालियां भी दी. यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का अध्यादेश: स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों को अब होगी 7 साल की सजा, अस्पताल के डॉक्टरों ने फैसले का किया स्वागत

बहरहाल, डॉक्टरों के साथ बदसलूकी का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी डॉक्टरों के साथ हाथापाई और बदतमीजी की कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं. वाकई यह हैरान करने वाली बात है कि एक ओर जहां डॉक्टर अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना मरीजों की जान बचाने में लगे हुए हैं, वहीं कुछ लोग डॉक्टरों पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं.