कोरोना वायरस के महासंकट देशभर में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ दिन-रात संक्रमित मरीजों की प्राण बचाने का काम कर रही है. लेकिन इस दौरान कई ऐसे घटनाएं भी सामने आ रही हैं जो बेहद हैरान कर देने वाली है. कुछ लोग प्राण रक्षकों पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं. दरअसल देश के कई इलाकों से डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. इसी बीच एक और मामला फिर से राजधानी दिल्ली से सामने आया है. जहां पर लोक नायक अस्पताल ( Lok Nayak Hospital) में कोरोना मरीजों का इलाज कर रही एक महिला डॉक्टर पर मंगलवार को सर्जिकल वार्ड ( Surgical Ward) में मरीजों ने कथित तौर पर हमला किया था. जब एक पुरुष डॉक्टर उनके बचाव में आगे आया तो मरीजों ने उनके साथ भी हाथापाई की. जिसके बाद डर के कारण डॉक्टर ड्यूटी रूम में जाकर छिप गए और सिक्योरिटी को बुलाया. सिक्योरिटी के आने के बाद मामला शांत हुआ.
बता दें कि इससे पहले दो महिला डॉक्टर के साथ उनके ही पड़ोसी ने दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में तैनात दो महिला डॉक्टरों के साथ उनके पड़ोसी ने बदसलूकी किया था. दरअसल दोनों महिला डॉक्टरों ने बताया कि जब वे घर से बाहर फल खरीदने निकलीं तो 44 साल का उनका पड़ोसी जोर-जोर चिल्लाने लगा. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
ANI का ट्वीट:-
Delhi: A female doctor was allegedly assaulted by patients at Lok Nayak Hospital,which is treating people with #COVID19. It happened y'day inside surgical ward. When a male doctor came to rescue her,they were manhandled by patients.Doctors had hid inside duty room&called security pic.twitter.com/yMF3mVb3KI
— ANI (@ANI) April 15, 2020
गौरतलब हो कि इससे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में इसी तरह का मामला सामने आया था. जिसके बाद वहां की राज्य की सरकारों ने रासुका लगाने का आदेश दे दिया था. वहीं दिल्ली में भी इससे पहले ऐसी घटना सामने आई थी. जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने भी कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया था.