Oyo Hotel: ओयो होटल के कमरे में मिला युवक का शव, मृतक की पहचान राहुल नाम से हुई है
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- File Photo)

नई दिल्ली, 14 मार्च: दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के नेब सराय इलाके में एक ओयो होटल के कमरे में 23 वर्षीय एक युवक का शव मिला है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मृतक की पहचान दक्षिणपुरी एक्सटेंशन पुष्पा भवन निवासी राहुल के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात वह सूर्या एंक्लेव स्थित होटल की दूसरी मंजिल के कमरा नंबर 101 में पंखे से लटका मिला. पुलिस के अनुसार नेब सराय थाने में एक व्यक्ति के पंखे से लटकने के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम को फोन आया था. यह भी पढ़ें: Delhi: रोहिणी में व्यक्ति की हत्या के आरोप में 3 गिरफ्तार, जबकि चार अन्य को हिरासत में लिया गया है

11 मार्च को, मृतक किसी सौरव नाम के शख्स के साथ इस होटल में रुका था और 12 मार्च की सुबह होटल से चेक-आउट किया. हालांकि, बाद में उस दिन, उसने शाम लगभग 5 बजे फिर से उसी होटल में चेक-इन किया और तब से अकेला रह रहा था, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा. अधिकारी ने कहा, मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है और अपराध टीम ने निरीक्षण किया और धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही करने के लिए शव को एम्स अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया.

सीसीटीवी चेक करने पर पता चला कि पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति उस होटल में घुसा था. ओयो के कर्मचारियों से पूछताछ पर, उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी कमरा नंबर 206 में एक महिला के साथ रह रहा था. चेक करने पर, एक महिला और एक पुरुष नबाब सिंह मिले, अधिकारी ने कहा. वह शख्स दिल्ली पुलिस की वर्दी में था और उसने ज्योति नगर थाने में तैनात कांस्टेबल नबाब के रूप में अपना परिचय बताया. पूछताछ करने पर उसके पास के कोई आई-कार्ड नहीं मिला और पीआईएस नंबर का खुलासा करने में भी विफल रहा। पता चला कि नबाब सिंह वास्तव में शाहदरा जिले का नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक था. उसके खिलाफ रूप बदलने का केस दर्ज किया गया है, अधिकारी ने कहा.