Delhi COVID Update: दिल्ली में हर चौथा व्यक्ति कोरोना से संक्रमित, पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में प्रत्येक चार व्यक्तियों में से एक व्यक्ति कोविड-19 (COVID-19) पजिटिव पाया गया है और मंगलवार को शहर में संक्रमण दर 25.65 प्रतिशत तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अनुसार, शहर में 5 मई को कोविड संक्रमण दर 26.36 प्रतिशत दर्ज की गई थी. राजधानी में कोरोना (Corona) से 23 लोगों की मौतें भी दर्ज की गई हैं जो पिछले आठ महीनों में सबसे अधिक हैं, जिससे मरने वालों की संख्या 25,200 हो गई है. शहर में 13 जून के बाद सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं, जब इतनी ही संख्या में मौतें दर्ज की गई थीं. Delhi COVID Update: दिल्ली में पिछले पांच दिनों में कोरोना के 46 मरीजों ने गंवाई जान, 34 को थे अन्य गंभीर रोग- आंकड़ा

पिछले 24 घंटों में कोविड के 21,159 ताजा मामले दर्ज किए जाने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 15,90,155 हो गई है. इसके अलावा सक्रिय कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 74,881 हो गई है, जो 13 मई के बाद सबसे अधिक है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में 13 मई को सबसे अधिक 77,717 सक्रिय कोविड मामले दर्ज किए गए थे.

राजधानी में कोरोना मरीजों की ठीक होने की दर 93.70 प्रतिशत है और सक्रिय कोविड मामलों की दर 4.70 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,161 मरीजों के ठीक होने के साथ, स्वस्थ होने वालों मरीजों की कुल संख्या 14,90,074 हो गई है. इस समय कुल 50,796 कोविड रोगियों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है.

राजधानी में कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 17,269 हो गई है. इस बीच, पिछले 24 घंटों में कुल 82,884 नई जांच की गई हैं जिनमें से 61,060 आरटी-पीसीआर और 21,824 रैपिड एंटीजन टेस्ट हैं और अब तक कुल मिलाकर 3,36,43,306 लोगों की जांच की जा चुकी है.

पिछले 24 घंटों में राजधानी में 1,97,617 टीके लगाए गए जिनमें में से 1,12,940 लोगों को पहली डोज और 65,819 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 2,77,19,689 हो गई है.