Delhi, Assistant Sub-Inspector Zakir Hussain Died: दिल्ली पुलिस के ASI की मलबा करने गिरने से मौत, इमारत में अवैध निर्माण की फोटो ले रहे थे जाकिर हुसैन
क्राइम सीन/पुलिस (Photo Credits: IANS)

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बुधवार को एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) की निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा ढहने से मौत हो गई. दरअसल असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ( Assistant Sub-Inspector Zakir Hussain) को अवैध निर्माण (Illegal Construction) की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन उसका पर्दाफाश करने के लिए मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान वे निर्माणाधीन इमारत के तीसरे मंजिल पर जाकर वहां की तस्वीर रहे रहे थे. तभी अचानक पूरी इमारत ही भरभराकर गिर पड़ी. इस हादसे में सब-इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बता दें कि उत्तरी दिल्ली के राम बाग रोड (Ram Bagh Road) पर गुप्ता बिल्डिंग (Gupta Building) के अंदर हो रहे अवैध निर्माण का काम हो रहा था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद सब-इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन वहां पर पहुंच गए. उसके बाद उन्होंने अवैध निर्माण वाले काम का तस्वीर लेने लगे. उसी समय इमारत का एक हिस्सा गिर पड़ा. जिसकी चपेट में सब-इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन आ गए.

ANI का ट्वीट:- 

इस हादसे में सब-इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन की मौत हो गई. फिलहाल इस घटना के बाद अब पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब हो कि देश के कई राज्यों में अवैध निर्माण का कार्य होता है. जिसे रोकने के लिए प्रशासन लगातार ठोस कदम उठा रही है. लेकिन अवैध निर्माण के कारण कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ जाती है.