दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर कुछ अज्ञात लोगों ने रविवार देर शाम पथराव कर दिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. कथित घटना के समय ओवैसी अपने आवास पर मौजूद नहीं थे. घर के पीछे के गेट पर पार्किंग क्षेत्र में पत्थर मिला. इसकी जांच जारी है. AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दायर की गई शिकायत के अनुसार, जब रात में वे अपने आवास पर लौटे तो उन्होंने पाया कि उनके आवास पर पत्थर फेंके गए थे.
असदुद्दीन ओवैसी का घर दिल्ली के अशोका रोड पर स्थित है. हमले को लेकर ओवैसी ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद एडिशनल डीसीपी ने उनके घर का दौरा किया. इसके बाद पुलिस की टीम मौके साक्ष्य जुटाने पहुंची है. मामले में जांच जारी है.
बदमाशों ने फेंके पत्थर
Delhi | Residence of AIMIM chief & MP Asaduddin Owaisi, at Ashoka road, was allegedly attacked by some unidentified persons. As per the complaint filed by him, he found after returning at night that stones were thrown at his residence.
Police say that investigation has begun. pic.twitter.com/wtX5lgiaNf
— ANI (@ANI) February 20, 2023
न्यूज एजेंसी ANI ने ओवैसी के घर की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरों में घर की खिड़की का कांच टूटा हुआ दिख रहा है. बदमाशों द्वारा फेंके गए पत्थरों से ओवैसी के घर की खिड़कियों को नुकसान पहुंचा है. ओवैसी ने इसकी शिकायत संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में दी थी. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि उपद्रवियों के एक समूह ने उनके घर पर पथराव किया और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त किया.
ओवैसी ने कहा, "मैं रात 11:30 बजे अपने आवास पर पहुंचा तो मैंने खिड़कियों के शीशे टूटे हुए और चारों ओर पत्थर पड़े दिखे. मेरे घरेलू सहायक ने बताया कि बदमाशों के एक समूह ने शाम करीब 5:30 बजे बंगले पर पत्थर फेंके. ओवैसी ने पत्र में दावा किया कि उनके आवास पर इस तरह का यह चौथा हमला है.