नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में नए साल की शुरुआत सर्द सुबह के साथ हुई. नए साल के आगाज के साथ ही उत्तर भारत के सभी राज्यों में ठंड का असर बढ़ता दिखाई दे रहा है. दिल्ली में भी नए साल का आगाज जबरदस्त ठंड के साथ हुआ है. ठंड और कोहरे के डबल अटैक ने दिल्लीवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यूपी, पंजाब-हरियाणा में भी हाड़ कपाने वाली ठंड का एहसास हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना कि जनवरी के पहले सप्ताह में कड़ाके की सर्दी का असर रहेगा. IMD के मुताबिक नए साल के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में घना कोहरा छाएगा. Kashmir in Deep Freeze! जम्मू कश्मीर में कहर बरपाती बर्फीली हवा, भीषण सर्दी में तापमान शून्य से भी नीचे.
नए साल के दिन दिल्ली और पंजाब के कुछ इलाकों में घना कोहरा और सर्द मौसम रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले इन क्षेत्रों में 1 जनवरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग ने आज कहा, "पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण उत्तराखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल में कोहरे की घनी परत दिखाई दे रही है.
उत्तर भारत में तापमान में गिरावट जारी है और दृश्यता में भी गिरावट आ रही है; रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे के अंदर और बाहर ट्रेनों और उड़ानों की आवाजाही गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है.
उत्तराखंड के देहरादून में विजिबिलिटी -50; अंबाला-200, चंडीगढ़-200, पूर्वोत्तर राजस्थान-जयपुर-200; पूर्वी उत्तर प्रदेश: वाराणसी-25, सुल्तानपुर-200; पश्चिमी उत्तर प्रदेश- झांसी-200; बिहार: गया-50 और पूर्णिया में 200 दर्ज की गई.
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब के कुछ इलाकों में 2 से 4 जनवरी, हरियाणा में 1 से 4 जनवरी और उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 1 जनवरी को कोल्ड डे की स्थिति होने की संभावना है. 1 जनवरी के लिए राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
2 जनवरी की सुबह तक पंजाब के कई इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति होने की संभावना है. इसके अलावा, कुछ क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक कोहरे की स्थिति जारी रह सकती है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने कहा कि, उत्तर भारत में, जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में पारा और गिर जाएगा, तापमान 9 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के कारण 1-3 जनवरी तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की गई है.