Dhirubhai Ambani School Annual Day: आराध्या-अबराम मंच पर दिखे साथ, बच्चन और खान परिवार ने बढ़ाया हौसला (Watch Video)
Aaradhya Bachchan (img: tw)

Dhirubhai Ambani School Annual Day: बॉलीवुड के दो बड़े परिवार अपने बच्चों का हौसला पहुंचाने उनके स्कूल पहुंचे. बच्चन फैमिली की आराध्या और शाहरुख खान के बेटे अबराम एक साथ मंच पर दिखे. स्कूल के वार्षिक समारोह में दोनों ने शानदार परफॉर्मेंस दी. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान अपने परिवार के साथ स्‍कूल के वार्षिक समारोह में शामिल हुए. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन और शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम खान की परफॉर्मेंस ने सभी का मन जीत लिया.

सितारों से सजे इस कार्यक्रम में करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, शाहिद कपूर और करण जौहर सहित कई हाई-प्रोफाइल हस्तियां शामिल हुईं. यह इस कार्यक्रम में अपने बच्‍चों का हौसला बढ़ाने पहुंचे. आराध्या और अबराम की क्रिसमस थीम वाली प्रस्तुति ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वायरल हो रहे एक क्लिप में आराध्या ने जहां लाल और सफेद रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है. वहीं अबराम को सफेद स्वेटर और लाल मफलर में देखा जा सकता है. यह भी पढ़ें : Virat Kohli to Leave India: विराट कोहली भारत छोड़कर अनुष्का शर्मा और बच्चों वामिका, अकाय के साथ लंदन में होंगे शिफ्ट!

किंग खान परिवार के साथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

शाहरुख अबराम का वीडियो रिकॉर्ड करते हुए देखे गए. सुहाना और गौरी ने उनकी प्रस्तुति का आनंद लिया. दूसरी ओर, आराध्या के माता-पिता अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी बेटी की तस्वीरें और वीडियो क्लिक करते हुए देखे गए. अपनी पोती की प्रस्तुति देखकर अमिताभ बच्चन हैरान नजर आए. इस कार्यक्रम में सैफ अली खान, करीना कपूर, मीरा राजपूत, सुहाना खान, गौरी खान, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, पृथ्वीराज सुकुमारन और मनीष मल्होत्रा जैसे अन्य सेलिब्रिटी शामिल थे.

बच्चन परिवार आराध्या के लिए वार्षिक समारोह में हुआ शामिल

हाल ही में अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों ने सुर्खियां बटोरी हैं. ऐसी भी खबरे थी कि ऐश्वर्या ने बच्चन परिवार का घर छोड़ दिया है और अलग रह रही हैं. हालांकि उस समय ऐश्वर्या स्ट्रीमिंग मूवी 'द आर्चीज' के प्रीमियर में शामिल हुई थीं, जिसमें बिग बी के पोते अगस्त्य नंदा ने डेब्यू किया था. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद 2007 में शादी की थी