Aishwarya-Abhishek Wedding Anniversary: शादी की 18वीं सालगिरह पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक बच्चन के साथ शेयर की खास फैमिली फोटो, आराध्या ने जीता दिल (View Pic)
Aishwarya Rai Bachchan (Photo Credits: Instagram)

Aishwarya-Abhishek Wedding Anniversary: बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने रविवार को अपनी शादी की 18वीं सालगिरह सेलिब्रेट की. इस खास मौके पर ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी फैमिली फोटो शेयर की, जिसमें उनके साथ पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन भी नजर आ रही हैं. सेल्फी में तीनों एक साथ कैमरे के सामने मुस्कुराते दिखे. ऐश्वर्या ने यह फोटो खुद क्लिक की है. तस्वीर में अभिषेक बेटी आराध्या और ऐश्वर्या को गले लगाए नजर आ रहे हैं. आराध्या अपनी मां के पास चेहरा टिकाए कैमरे की तरफ देख रही हैं. खास बात यह रही कि तीनों ने सफेद रंग के आउटफिट पहन रखे थे, जिससे फैमिली ट्विनिंग का खूबसूरत नज़ारा देखने को मिला. ऐश्वर्या ने कैप्शन में सिर्फ एक व्हाइट हार्ट इमोजी लगाया.

फैंस ने इस पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाया. एक यूज़र ने लिखा, "आप सभी को एक साथ देखकर बहुत खुशी हुई." वहीं एक अन्य ने कहा, "ये पोस्ट सारे तलाक की अफवाहों पर तगड़ा तमाचा है." कुछ फैंस ने ऐश्वर्या को "क्वीन" कहकर सराहा. गौरतलब है कि अभिषेक और ऐश्वर्या ने 2007 में शादी की थी और 2011 में उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ था.

ऐशर्या ने शेयर की फैमिली फोटो:

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन हाल ही में रेमो डिसूज़ा की फिल्म Be Happy में नज़र आए थे, जिसमें उन्होंने एक सिंगल फादर शिव का किरदार निभाया. फिल्म में इनायत वर्मा ने उनकी बेटी की भूमिका निभाई है. इसके अलावा नोरा फतेही, नासर, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी भी फिल्म का हिस्सा हैं. यह फिल्म 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी.

अब अभिषेक जल्द ही मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म Housefull 5 में नज़र आएंगे, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, और कई बड़े सितारे शामिल हैं. फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. वहीं ऐश्वर्या राय आखिरी बार मणिरत्नम की Ponniyin Selvan: II में दिखाई दी थीं. फिलहाल उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है.