Jaipur Petrol Pump Fire: जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह यहां रसायन से भरा एक ट्रक अन्य ट्रकों से टकरा गया जिससे उसमें आग लग गई और अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कुछ लोग झुलस गए हैं और दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार ट्रक रसायन से भरा ट्रक था, जो अन्य ट्रकों से टकरा गया.
भांकरोटा थाना के प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया, ‘‘आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रकों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है. कुछ लोग झुलस गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है.
कई लोगों के झुलसने की खबर
हादसे की भयावहता का अंदाजा वहां से आ रहे विजुअल्स से लगाया जा सकता है. #JaipurNews https://t.co/v3mo4PSOYK pic.twitter.com/5pveD1FGBf
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) December 20, 2024
मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद
उन्होंने बताया कि यह घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई और मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. गुप्ता ने बताया कि एहतियातन राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है.