Delhi Public School  Bomb Threat: दिल्ली के DPS स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी एजेंसियां; छात्रों और अभिभावकों में दहशत का माहौल
Bomb Threat (Photo Credits File)

Delhi Public School  Bomb Threat: दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है, जिसमें स्कूलों को निशाना बनाने की बात कही गई है. स्कूल प्रशासन ने सुबह करीब 5:15 बजे दमकल विभाग को इस धमकी के बारे में जानकारी दी. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल में कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है. बता दें, राजधानी दिल्ली में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन में दहशत का माहौल है.

ये भी पढें: Bomb Blast Threat in Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा, ईमेल पर मिली थी बम धमाके की धमकी- (Watch Tweet)

दिल्ली के DPS स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी