Bomb Blast Threat in Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा, ईमेल पर मिली थी बम धमाके की धमकी- (Watch Tweet)
Delhi Police Photo Credits: Twitter

Bomb Blast Threat in Delhi High Court: बुधवार को ईमेल के जरिए दिल्ली हाईकोर्ट में बम धमाका करने की धमकी मिली थी. इसके बाद से हाईकोर्ट समेत सभी जिला अदालतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए हाईकोर्ट और उसके आसपास के परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी है. इसके अलावा हाईकोर्ट में सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल भी किया गया.

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को मिले धमकी वाले ईमेल में लिखा था- धमाका गुरुवार को होगा. मैं तुम्हें 15 फरवरी को हाईकोर्ट में बम से उड़ा दूंगा. ये धमाका भयानक होगा. इसलिए आप अपनी सुरक्षा बढ़ा लें. आपके साथ मौजूद सभी लोग बम धमाके के शिकार होंगे. फिलहाल, दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: Gaza University Blast Video: बम धमाके से तबाह हुई गाजा यूनिवर्सिटी, अमेरिका ने इजराइल से मांगा जवाब

इस खबर से जुड़ा ट्वीट देखें: