नई दिल्ली: डॉक्टर सुसाइड मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. इस मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी(आप) विधायक प्रकाश जरवाल (AAP MLA Prakash Jarwal) और उसके साथी कपिल नागर को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. आईएएनएस से इसकी पुष्टि दक्षिणी जिले के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर (DCP Atul Kumar Thakur) ने की. डीसीपी के मुताबिक, "दोनो के खिलाफ नेव सराय थाने में आत्महत्या को उकसाने व अन्य धाराओं में केस दर्ज था.
इन दोनो के खिलाफ अदालत ने दो दिन पहले ही गैर जमानती वारंट जारी किये थे. शनिवार को विधायक और उसके साथ आरोपी साथी कपिल नागर को पुलिस ने शाम के वक्त गिरफ्तार लिया था. यह भी पढ़े: आप विधायक प्रकाश जरवाल ने डॉक्टर आत्महत्या मामले में अंतरिम जमानत के लिए अदालत का किया रुख
A Delhi Court sends AAP MLA Prakash Jarwal and other accused to four days remand. He was arrested yesterday in connection with a doctor’s alleged suicide case.
— ANI (@ANI) May 10, 2020
रविवार को दोनो को पुलिस कस्टडी में अदालत में पेश किया गया. अदालत ने देर शाम अब से कुछ देर पहले ही दोनो आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया.













QuickLY