मुंबई: आईसीआईसीआई बैंक और वीडियोकॉन के लोन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की पूर्व एमडी व सीईओ चंदा कोचर (Chanda Kochar) के पति दीपक कोचर (Deepak Kochar) को मुंबई से गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तारी से पहले दीपक कोचर से ईडी के अधिकारियों ने सोमवार को पूरे दिन पूछताछ की. जिसके बाद धन शोधन रोकथाम अधिनियम (Money laundering act) के तहत गिरफ्तार किया गया है. उनकी यह गिरफ्तारी साल 2009 और 2011 के दौरान आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन समूह को कर्ज की राशि को मंजूरी प्रदान करने में बरती गई कथित अनियमितता से जुड़ा है
वहीं इस साल के शुरुआत में चंदा कोचर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से कार्रवाई की जा चुकी हैं. ईडी ने चंदा कोचर की 78 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. इसके साथ ही उनके पति चंदा कोचर और उनके परिवार की संपत्ति जब्त की जा चुकी हैं. इसमें उनके मुंबई स्थित घर को भी शामिल किया गया है. वहीं उनके पति की कंपनी की कुछ संपत्ति को भी जब्त करने के साथ ही उनके खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है. यह भी पढ़े: ICICI-Videocon Loan Case: प्रवर्तन निदेशालय ने चंदा कोचर और दीपक कोचर से लगातार पांचवें दिन की पूछताछ
Enforcement Directorate (ED) arrests Deepak Kochar, husband of former ICICI Bank MD & CEO Chanda Kochar in connection with ICICI Bank-Videocon case: Enforcement Directorate (ED) officials pic.twitter.com/b86l6Gs2Eh
— ANI (@ANI) September 7, 2020
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल 2019 में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी व सीईओ चंदा कोचर और उनके परिवार और वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत के मुंबई और औरंगाबाद ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन समूह को 1,730 करोड़ रुपए के कर्ज को मंजूरी दिए जाने में कथित अनियमितताओं के खिलाफ चंदा कोचर , पति दीपक कोचर और अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था. जिसके बाद सीबीआई की प्राथमिकी के आधार के पर चंदा कोचर के साथ ही उनके पति और परिवार वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. (इनपुट आईएएनएस)