मुंबई. चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा मुंबई में कम नहीं हुआ है. मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि अगले 3 घंटों के दौरान मुंबई और ठाणे जिले में चक्रवाती तूफान प्रवेश करने वाला है. आईएमडी ने यह भी कहा कि अगले दो घंटों के दौरान पिलानी, झुंझनू, नारनौल, बावल, रेवाड़ी के आसपास के क्षेत्रों में 20-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश होगी. इसके साथ ही अगले एक घंटे के दौरान नारनौल और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आगे कहा कि चक्रवात निसर्ग का केंद्र महाराष्ट्र तट के बहुत नजदीक है. लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हो गई है और ये अगले 3 घंटों में पूरी होगी. इसके साथ ही वॉल क्लाउड महाराष्ट्र के रायगढ़ से गुजरने वाला है. इसके बाद यह मुंबई और ठाणे जिले में अगले तीन घंटों के भीतर दाखिल होगा. यह भी पढ़ें-Cyclone Nisarga: चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर, तेज हवाओं के चलते रायगढ़ में गिर कई पेड़; देखें तस्वीरें
जानिए IMD ने क्या कहा-
SCS-"NISARGA":- THE RIGHT SIDE OF THE WALL CLOUD REGION PASSES THROUGH COASTAL MAHARASHTRA COVERING MAINLY RAIGAD DISTRICT. IT WILL GRADUALLY ENTER INTO MUMBAI AND THANE DISTRICT DURING NEXT 3 HRS. LANDFALL WILL COMMENCE IN 1 HR AND THE PROCESS WILL BE COMPLETED DURING NEXT 3 HRS pic.twitter.com/8eJPcrgccx
— India Met. Dept. (@Indiametdept) June 3, 2020
आईएमडी ने कहा कि गंभीर चक्रवाती तूफान पूर्वोत्तर क्षेत्र महाराष्ट्र में प्रवेश कर रहा है. साथ ही महाराष्ट्र कोस्ट में बारिश हो रही है. मुंबई के कोलाबा में 72 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है.
आईएमडी ने क्या कहा-
THE CENTER OF THE SEVERE CYCLONE "NISARGA" IS VERY CLOSE TO MAHARASHTRA COAST. LANDFALL PROCESS STARTED AND IT WILL BE COMPLETED DURING NEXT 3 HOURS. THE NORTHEAST SECTOR OF THE EYE OF SEVERE CYCLONIC STORM “NISARGA” IS ENTERING INTO LAND.
— India Met. Dept. (@Indiametdept) June 3, 2020
RAINFALL CONTINUING IN MAHARASHTRA COAST.
MUMBAI (COLABA) REPORTED 72 KMPH WIND SPEED AT 12:30 IST. pic.twitter.com/IqNiMTyktR
— India Met. Dept. (@Indiametdept) June 3, 2020
जानिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने क्या कहा-
🚨🚨
DO’s & DONT’s to stay safe! #CycloneNisarga pic.twitter.com/bLdEXUaAdb
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) June 3, 2020
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि अस्थायी या कमजोर घरों में रहने वाले लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट कर दिया गया है. आज उन्होंने मुंबईकरों से अनुरोध किया कि वे टीवी और रेडियो पर आधिकारिक दिशा निर्देशों पर ध्यान दें. साथ ही अफवाहों पर न ध्यान देने और उसे न फैलाने की अपील की उन्होंने की है.