मुंबई. चक्रवाती तूफान निसर्ग (Cyclone Nisarga) का खतरा मुंबई (Mumbai) सहित तटीय इलाकों में बना हुआ है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार शाम 5 बजे तक यह खत्म हो जाएगा. इसके साथ चक्रवाती तूफान निसर्ग दोपहर को मुंबई सहित पालघर के समुद्र तट से टकराएगा. चक्रवात निसर्ग के चलते मुंबई, रत्नागिरी सहित बाकि तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. इसी बीच रायगढ़ जिले (Raigad District) से जो तस्वीरें सामने आई है वो सोचने पर जरूर मजबूर कर रही है. रायगढ़ में तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर पेड़ उखड गए हैं.
वहीं रायगढ़ में में चक्रवात निसर्ग को देखते हुए अलीबाग के शास्त्री नगर इलाके से लगभग 390 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर अलीबाग के अरुणकुमार वैद्य स्कूल में रखा गया है. रायगढ़ की कलेक्टर निधि चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 13,541 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लेकर जाया गया है. यह भी पढ़ें-Cyclone Nisarga: मुंबई में चक्रवाती तूफान निसर्ग के आने से पहले धारा-144 लागू, BMC ने की लोगों से घर में रहने की अपील
ANI का ट्वीट-
Maharashtra: Many trees uprooted in the Raigad district due to strong winds in view of #CycloneNisarga. The cyclone is expected to make landfall in an hour in the state and the process will be completed during the next 3 hours, as per IMD. pic.twitter.com/DXtKytdqX9
— ANI (@ANI) June 3, 2020
रायगढ़ के अलीबाग में तेज हवा के साथ हो रही है बारिश, देखें वीडियो
#WATCH रायगढ़: अलीबाग में तेज़ हवा के साथ बारिश हो रही है। #CycloneNisarga #Maharashtra pic.twitter.com/yGFlhq8WyY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2020
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती निसर्ग तूफान ने भयंकर रूप ले लिया है. वह आज दोपहर 1-3 बजे के बीच अलीबाग के दक्षिण में टकराने वाला है. मुंबई में बीएमसी ने भी चक्रवाती तूफान निसर्ग के मद्देनजर आम जनता को अलर्ट रहने के लिए कहा है. साथ ही बीएमसी ने लोगों को घरों में रहने के लिए कहा है.