Cyclone Amphan: भीषण चक्रवाती तूफान 'अम्फान' अगले 6 घंटे में पड़ सकता है कमजोर, पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप को पार करने की संभावना
चक्रवात अम्फान की सैटेलाइट तस्वीर (Photo Credits: IMD)

Cyclone Amphan: सुपर साइक्लोनिक तूफान अम्फान (Super Cyclonic Storm Amphan) साल 2014 में आए हुदहुद (Hudhud) तूफान से काफी भयावह और विध्वंसक हो सकता है. साल 2014 में हुदहुद ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे तटीय राज्यों में भयंकर तबाही मचाई थी. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार भीषण तूफान अम्फान 19-20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच से टकराएगा, जिसका असर गुरुवार तक रहेगा. हालांकि इस तूफान से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए एनडीआरएफ की 53 टीमों को तैनात किया गया है. आसपास के तटीय इलाकों को खाली करा दिया गया है, रेल और बस सेवाओं के रूट बदले गए हैं. इसके साथ ही लोगों से समुद्र के किनारे न जाने की अपील की गई है.

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने अगले 6 घंटे में भीषण चक्रवाती तूफान अम्फान (Eevere Cyclonic Storm Amphan) के कमजोर होने की संभावना जताई है. चक्रवाती तूफान अम्फान के बंगाल के उत्तर-पश्चिम की खाड़ी के पार उत्तर-पश्चिम की ओर जाने की अधिक संभावना है. आईएमडी के अनुसार, 20 मई की दोपहर या शाम के दौरान सुंदरबन के समीप स्थित पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दीघा (Digha Coast) और बांग्लादेश (Bangladesh) के हटिया द्वीप (Hatiya Islands) से यह चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) गुजर सकता है.

देखें ट्वीट-

बताया जा रहा है कि सुपर साइक्लोनिक स्टॉर्म अम्फान पश्चिम-मध्य बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी पर स्थित है. इस दौरान यह 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. पिछले 6 घंटे और आज सुबह 5.30 बजे तक यह चक्रवाती तूफान पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में पारादीप, ओडिशा के दक्षिण में लगभग 520 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद रहा. इस तूफान के कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय में 21 मई तक भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है. यह भी पढ़ें: Cyclone Amphan: चक्रवात ‘अम्फान’ विकराल रूप के साथ कर सकता है एंट्री, ओडिशा और पश्चिम बंगाल अलर्ट पर

फिलहाल शक्तिशाली तूफान अम्फान के बंगाल के उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के पार उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप तटों को पार करने की संभावना है. जानकारी के अनुसार 20 मई की दोपहर या शाम तक इस चक्रवाती तूफान की 165-175 किमी की रफ्तार बढ़कर 195 किमी प्रति घंटे हो सकती है, जिससे यह अपने विकराल रूप में आ सकता है. मौसम विभाग ने भीषण चक्रवाती तूफान अम्फान से पश्चिम बंगाल और नॉर्थ ओडिशा के तटों पर भारी नुकसान होने की आशंका जताई है.