Cyber Fraud: ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे है. नागरिकों के साथ लाखों रूपए की धोखाधड़ी हो रही है. ऐसी ही एक घटना नवी मुंबई में सामने आई है. पीड़ित को सीबीआई के नाम से से फोन आया और उसपर मामला दर्ज करने की जानकारी देकर उसे डराया गया और इस कार्रवाई को रोकने के लिए पैसों की मांग की गई. इस तरह से पीड़ित को 57 लाख रूपए का चुना लगाया गया.
नवी मुंबई के खारघर इलाके में रहने वाले एक शख्स के साथ धोखाधड़ी हुई है. इसमें साइबर बदमाशों ने पीड़ित से संपर्क किया और झांसा दिया कि वे सीबीआई से बोल रहे हैं और कहा की पार्सल में उनके नाम के फर्जी एटीएम कार्ड, पासपोर्ट और ड्रग्स मिली हैं. इसके साथ ही उनके खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज किया गया है . इसके साथ ही ये भी कहा कि वह आप के बैंक की रकम आरबीआई से वेरीफाई करने के बाद वापस आपके बैंक में डाल दी जाएगी. ये भी पढ़े:Navi Mumbai: शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर महिला से धोखाधड़ी, 65 लाख रुपये का किया फ्रॉड
इसके बाद पीड़ित को फिर से फ़ोन करके पैसों की मांग की गई. पीड़ित के मुताबिक़ इन बदमाशों ने करीब 57 लाख 60 हजार रूपए की धोखाधड़ी पीड़ित के साथ की है. खुद के साथ धोखाधड़ी का पता चलते ही पीड़ित ने नवी मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है.