Etah: एटा जिले के गांव में पहुंचा 7 फीट का मगरमच्छ, डर के मारे बच्चों का स्कूल जाना बंद, महिलाएं छत पर सोने को मजबूर; VIDEO
Credit-(X,@WeUttarPradesh)

एटा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कुसुवा गांव के तालाब में एक सात फीट का मगरमच्छ दिखाई देने की वजह से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. मगरमच्छ के आने की वजह से गांव में बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया और इसके साथ अब महिलाएं छत पर सोने को मजबूर हो गई.तालाब के पास रहने वाले परिवारों, खासकर महिलाओं और बच्चों में भय का माहौल है.बरसात के कारण अक्सर पानी भरा रहता है और ऐसे में मगरमच्छ की मौजूदगी ने लोगों की नींद उड़ा दी है. महिलाएं बच्चों के साथ छत पर रातें बिताने को मजबूर हैं.स्थानीय लोगों ने मगरमच्छ को भगाने की कोशिश की, लेकिन वह बार-बार हमलावर रुख अपनाता नजर आया.

इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने घटना का वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: आगरा के उमरैठा गांव में अचानक पहुंचा 8 फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों के उड़े होश, लोगों ने खुद ही ड्रम में डाला

गांव के तालाब में पहुंचा विशालकाय मगरमच्छ

वन विभाग ने शुरू की मगरमच्छ की निगरानी

इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और निगरानी शुरू कर दी. आरएफओ गिरिजेश तिवारी ने बताया कि रविवार की शाम को पहली बार मगरमच्छ दिखाई दिया था और सोमवार को भी वह नजर आया, लेकिन शोर के कारण पानी में चला गया.

दूसरी जगह भी चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

एटा के मरथरा क्षेत्र में वन विभाग की दूसरी टीम एक अन्य मगरमच्छ को पकड़ने में जुटी हुई है. फिलहाल, कुसुवा गांव में वन विभाग के अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि मगरमच्छ दिखते ही तुरंत रेस्क्यू किया जा सके.