COVID Vaccine Rumors: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बांझपन और मौत के डर से ग्रामीण नहीं लगवा रहे कोरोना का टीका
सदाशिव मंडावर (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र: धनोरा तहसील के गांवों, गढ़चिरौली के निवासी जागरूकता की कमी के कारण #COVID19 के टीके लेने से हिचकिचा रहे हैं. 45 साल के ज्यादा उम्र के लोगों में से केवल 40 लोगों ने ही वैक्सीन ली है. गांव के लोगों को लगता है कि वे टीकाकरण के बाद मर जाएंगे. बुजुर्गों को लगता है कि 18 साल से और उससे ज्यादा उम्र के लोगों में टीकाकरण उन्हें बांझ बना देगा. एक ग्रामीण ने कहा कि,'हम उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अपना अनुभव उनके साथ शेयर करते हैं कि,'टीका लेने के बाद हम स्वस्थ हैं. लेकिन उनका कहना है कि फ्रंटलाइन वर्कर्स को अलग-अलग टीके मिलते हैं. हम गांव में अन्य विभागों की मदद से जागरूकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं: सदाशिव मंडावर ने कहा. यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने बच्चों पर Covaxin के क्लीनिकल ट्रायल को रोकने से इनकार किया

बता दें कि पूरा देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. इसलिए देश में तेजी से टीकाकरण जारी है. लेकिन इस बीच वैक्सीन को लेकर लोगों में गलत जानकारी फैलाई जा रही है. लोगों को लगता है कि वैक्सीन ने उनकी मौत हो सकती है. इसलिए वे वैक्सीन लगाने से डर रहे हैं.

देखें ट्वीट:

कुछ लोगों का कहना है कि यह विपक्ष द्वारा फैलाई गई गलत जानकी के कारण हो रहा है. आज आम आदमी टीका लेने से डर रहा है. समाज की इन बुराइयों के खिलाफ सरकारों की निष्क्रियता केवल चीजों को खराब करेगी. इसकी वजह से महामारी और फ़ैल सकती है देश में परेशानी बढ़ सकती है.