मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के मामले कम होने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसकी वजह से राज्य सरकार (State Govt) की चिंता बढ़ते ही जा रहा है. क्योंकि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अस्पतालों में बेड्स कम पड़ने लगे हैं. इस बीच कोरोना को लेकर महाराष्ट्र से खबर है कि बुधवार को पिछले एक हफ्ते में दूसरी बार रिकॉर्ड तोड़ दस हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने के साथ ही 280 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुधवार देर शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में एक दिन में 10,576 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 3,37,607 हो गई है. वही 280 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर राज्य में 12,556 हो गई है. वहीं इसके पहले महाराष्ट्र में एक दिन में 9500 मामले पाए गए थे. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 8240 नए मामले पाए जाने के साथ ही 176 लोगों की मौत, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,18,695 हुई
10,576 new #COVID19 positive cases, 280 deaths, 5552 discharged in Maharashtra today. The total number of positive cases in the state rises to 3,37,607 including 1,87,769 recovered and 12,556 deaths: Government of Maharashtra pic.twitter.com/qX9H7mH29m
— ANI (@ANI) July 22, 2020
मुंबई में कोरोना के 1310 नए मामले पाए गए:
1310 #COVID19 positive cases, 1563 recovered/discharged and 58 death reported in Mumbai today. The total number of positive cases here rises to 1,04,572 positive cases, 75,118 recovered/discharged and 5,872 deaths: Municipal Corporation Greater Mumbai pic.twitter.com/mR4c1TLq0l
— ANI (@ANI) July 22, 2020
वहीं धारावी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,507 पहुंच गई है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की तरफ बताया गया कि फिलहाल 141 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कुल 2,116 मरीज ठीक हो चुके हैं.
बता दें कि एशिया के सबसे बड़ी झुग्गी धारावी में पहला मामला एक अप्रैल को सामने आया था और 21 जुलाई दिनों को यह आंकड़ा 2,500 के पार चला गया.