नई दिल्ली. भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) ने कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले भी बढ़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन बनाने का दावा रूस ने किया है. कोरोना की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) आने पर यकीनन भारत में इससे संक्रमित लोग जल्द ही ठीक होंगे और इस खतरनाक वायरस के जल्द खत्म होने की उम्मीद बढ़ जाएगी. कोरोना की वैक्सीन भारत में आए इसे लेकर देश के एक्सपर्ट के बीच आज बैठक होने जा रही है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार इस दौरान बातचीत में कई अहम पहलुओं पर चर्चा होने वाली है. जिसमें कोरोना वैक्सीन के चयन, खरीद, वितरण को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ ही यह वैक्सीन पहले किसे दी जाएगी इन मुद्दों पर भी चर्चा होगी. यह भी पढ़ें-Coronavirus Vaccine Update: आने वाले समय में बार-बार लेनी पड़ सकती है कोरोना वायरस की वैक्सीन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी दिशा-निर्देशों का रखें ध्यान
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रूस के दावे पर प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने टीओआई से बातचीत में कहा कि एक्सपर्ट ग्रुप की प्राथमिकता है कि एक उपयुक्त टीका का चयन किया जा सके. जो कि उन्हें डिलीवर हो जिन्हें इसकी अधिक जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि रूस की दवा खरीदने पर विचार किया जा रहा है.