COVID-19 Vaccination: देशभर में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को आज से लगेगा मुफ्त में कोरोना का टीका, रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PIT)

COVID-19 Vaccination In India: कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए पूरे देश में युद्ध स्तर पर टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है. वहीं पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 21 जून यानी आज से देशभर में कोरोना रोधी टीकों की खुराकें लोगों को मुफ्त में लगेंगी. राहत की बात होगी कि टीकाकरण के इस नए चरण में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को  मुफ्त में खुराक दी जाएगी. इसका पूरा खर्च केंद्र की मोदी सरकार उठाएगी. कोरोना का टीका लगवाने वाले लोगों के लिए अहम बात यह है कि अब कोविन एप (Cowin App) पर पहले से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य नहीं है.

सरकारी केंद्रों पर जहां लोगों को मुफ्त में टीका लगेगा. वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल (Private Hospital) कोरोना टीके की निर्धारित कीमत के बाद एक डोज पर अधिकतम 150 रुपए ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे. इसकी निगरानी करने का काम राज्य सरकारों के ही पास रहेगा. केंद्र सरकार राज्यों की जनसंख्या, संक्रमितों की संख्या और टीकाकरण की रफ्तार के हिसाब से वैक्सीन देगी. यह भी पढ़े: PM Modi Launches COVID-19 Vaccination Drive: प्रधानमंत्री मोदी बोले-इतने कम समय में दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार करना हमारे टैलेंट को दर्शाता है

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जून को राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान एलान किया था कि केंद्र सरकार 18 वर्ष से ऊपर वालों को भी मुफ्त में वैक्सीन राज्य सरकारों को उपलब्ध कराएगी. वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा था कि "देश की किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा. अब तक देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त वैक्सीन मिली है. अब 18 वर्ष की आयु के लोग भी इसमें जुड़ जाएंगे. सभी देशवासियों के लिए भारत सरकार ही मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी. सरकार ने निर्णय लिया गया है कि राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा जो 25 प्रतिशत काम था, उसकी जिम्मेदारी भी भारत सरकार उठाएगी. बताना चाहेंगे कि देश में 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. सबसे पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्करों व 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाए गए थे.  (इनपुट एजेंसी के साथ)