PM Modi Launches COVID-19 Vaccination Drive: प्रधानमंत्री मोदी बोले-इतने कम समय में दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार करना हमारे टैलेंट को दर्शाता है
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 16 जनवरी 2021. भारत में आज से कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव का आगाज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 वैक्सीन ड्राइव (PM Modi Launches COVID-19 Vaccination Drive) का शुभारंभ किया है. साथ ही पीएम मोदी लोगों को संबोधित कर बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा कि इतने कम समय में दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार करना हमारे टैलेंट को दिखाता है.

पीएम मोदी ने कहा कि आमतौर पर एक वैक्सीन बनाने में बरसों लग जाते हैं लेकिन इतने कम समय में एक नहीं दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुई हैं. कई और वैक्सीन पर भी तेज़ गति से काम चल रहा है, ये भारत के सामर्थ्य, वैज्ञानिक दक्षता और टैलेंट का जीता-जागता सबूत है. मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की 2 डोज लगनी बहुत जरूरी है. पहली और दूसरी डोज के बीच लगभग एक महीने का अंतराल भी रखा जाएगा. दूसरी डोज़ लगने के 2 हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के विरुद्ध ज़रूरी शक्ति विकसित हो पाएगी. भारत वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है. यह भी पढ़ें-Corona Vaccination Drive: देश में आज से कोरोना टीकाकरण शुरू, जानिए वैक्सीनेशन ड्राइव की बड़ी बाते

ANI का ट्वीट-

प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि भारत का टीकाकरण अभियान बहुत ही मानवीय और महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर आधारित है. जिसे सबसे ज्यादा जरूरी है, उसे सबसे पहले कोरोना का टीका लगेगा.

मोदी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ने देने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिक और विशेषज्ञ जब दोनों मेड इन इंडिया वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभाव को लेकर आश्वस्त हुए, तभी उन्होंने इसके इमरजेंसी उपयोग की अनुमति दी. इसलिए देशवासियों को किसी भी तरह के प्रोपेगेंडा, अफवाहें और दुष्प्रचार से बचकर रहना है.