नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को लेकर केंद्र सरकार ने चिंता जताई है. महाराष्ट्र, केरल और अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण मामले तेजी से बढ़ रहे है, जिसके मद्देनजर दिल्ली (Delhi) की आप (AAP) सरकार भी अलर्ट हो गई है और टेस्टिंग बढ़ा दिए है. कोरोना वायरस से संबंधित प्रमुख खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि महाराष्ट्र, केरल और अन्य राज्यों में आ रहे कोरोना वायरस के मामले और दिल्ली में आ रहे संक्रमण के मामलों में फर्क है. महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट इस समय करीब 10 फीसदी है जबकि दिल्ली में अभी मात्र 0.5 ही है. हालांकि तब भी हम सतर्क हैं और हमने टेस्टिंग बहुत बढ़ा दी है.
महाराष्ट्र, केरल और अन्य राज्यों में आ रहे कोरोना वायरस के मामलों और दिल्ली में आ रहे मामलों में फर्क है। महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट इस समय क़रीब 10% है और दिल्ली में 0.5% है। हम सतर्क हैं, हमने टेस्टिंग बहुत बढ़ा दी है: सत्येंद्र जैन, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री #COVID19 pic.twitter.com/ms78tQywLI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2021
दिल्ली में भी कोरोना संकमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को 400 से ज्यादा नए केस सामने आए. अब दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6 लाख 42 हजार 439 पहुंच गई है. दिल्ली में ऐक्टिव केस की संख्या इस साल पहली बार 2,000 का आंकड़ा पार कर गई है. गुरुवार तक राजधानी में 2020 ऐक्टिव केस थे.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. नागपुर के बाद अब अकोला और परभणी में भी लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. अकोला में शुक्रवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. जबकि पुणे में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. पुणे में रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है. यही नहीं 31 मार्च तक स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे. इसके अलावा होटल और बार रात दस बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहेंगे. यही नियम मॉल, थियेटर पर भी लागू होंगे.
देश में पिछले 24 घंटे में 23,000 से ज्यादा कोरोना के दैनिक मामले सामने आए. केरल में 2,316 और पंजाब में 1,027 नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में मौजूदा समय में कोरोना के जितने मामले हैं, उनमें से 71.69 फीसदी मामले महाराष्ट्र और केरल से संबंधित हैं.
हालांकि भारत के लिए अच्छी खबर यह भी है कि 19 राज्यों में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से किसी भी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं मिली है. इन राज्यों में गुजरात, राजस्थान, चंडीगढ़, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, बिहार, पुदुचेरी, लक्षदीप, मणिपुर, दमण और दीव, दादरा और नागर हवेली, मिजोरम, लद्दाख, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मेघालय, सिक्किम, त्रिपुरा, नगालैंड और अरूणाचल प्रदेश शामिल हैं.