COVID-19: इस शहर में मिला Omicron BA.4 और BA.5 का मिक्स वेरिएंट, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
कोविड-19 (Photo Credits: ANI)

देश में कोरोना (COVID-19) की रफ्तार तेज गति से बढ़ रही है. दिल्ली मुंबई सहित तमाम बड़े शहरों में कोरोना की गति थमती नहीं दिख रही है. पश्चिम बंगाल में भी कोरोना से कोहराम है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक रोजाना संक्रमण के मामले में कोलकाता सबसे ऊपर है. दूसरे स्थान पर उत्तर 24 परगना है. एक तरफ जहां देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों से टेंशन है वहीं राज्य के कल्याणी शहर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सैंपल में ओमिक्रॉन का एक नया प्रकार मिला है. कल्याणी में एनआईबीएमजी के जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन BA.4 और BA.5 का मिक्स वेरिएंट मिला है. COVID-19 in India: फिर बेलगाम हो रहा कोरोना... 130 दिनों बाद पॉजिटिविटी रेट 4 के पार. 

डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना की नई प्रजाति को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. हालांकि आपको कुछ लक्षणों से सावधान रहने की जरूरत है.

  • अगर बुखार, सांस लेने में तकलीफ सहित कोरोना के अन्य लक्षण हैं तो डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए.
  • यदि आवश्यक हो, तो आपको कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए.
  • जो लोग वैक्सीन लेने के योग्य हैं, उन्हें एक निश्चित समय अंतराल पर सभी खुराक लेनी चाहिए.
  • मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए.

देश में फिर 12 हजार से अधिक मामले

देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या 12 हजार के ऊपर बनी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 12,781 नए मरीज मिले और 18 मौतें दर्ज की गईं. इससे पहले रविवार को 12,899 नए रिकॉर्ड किए किए गए थे. एक्टिव केसों की संख्या 4226 बढ़कर 76,700 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 4.32 फीसदी है जबकि वीकली पॉजिटिविटी की दर 2.62 फीसदी है.

राजधानी में तेजी से बढ़ता संक्रमण

राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना से संक्रमित 1530 नए मरीज मिले थे और तीन की मौत की पुष्टि हुई थी. संक्रमण दर बढ़कर 8.41 फीसदी हो गई है. यह संक्रमण दर 28 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है.