नई दिल्ली: देश भर में कोरोना (COVID-19) मामलों में गिरावट के साथ राज्यों ने प्रतिबंदो में छूट दे दी है और आर्थिक गतिविधियों को खोल दिया है. इस बीच देशभर से कोरोना नियमों के उल्लंघन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. पहाड़ों से लेकर शहरों और महानगरों तक हर तरफ एक जैसा मंजर है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि कोरोना अब पूरी तरह से खत्म हो गया है. लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग दूर-दूर तक ढूंढने पर भी नहीं दिखती. COVID-19: तीसरी लहर के खतरे के बीच पहाड़ों में बढ़ी पर्यटकों की भीड़, मनाली से लेकर मसूरी तक ये तस्वीरें कर देंगी विचलित.
कोरोना की तीसरी लहर की चेतवानी के बीच इस तरह के व्यवहार से हम खुद को मुसीबत डालने की तैयारी कर रहे हैं. सरकार और वैज्ञानिक लगातार तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दे रहे हैं, बार-बार कोविड नियम जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने को कहा जा रहा है, लेकिन दूसरी लहर के विध्वंसक रूप को देखने के बाद भी कोरोना का डर कहीं नहीं दिख रहा है.
दिल्ली
राजधानी दिल्ली की सड़कों पर कोरोना नियमों का उल्लंघन अब आम हो गया है. बाजारों की भीड़ में बिना मास्क के लोग घूम रहे हैं. कोरोना नियमों के उल्लंघन के बाद लक्ष्मी नगर, लाजपत नगर सहित कई बाजार बंद करने के बावजूद इससे सबक नहीं लिया गया और फिर से बाजारों में वही भीड़ दिख रही है.
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन
#newsindia #delhiaajtak #IndiaFightsCorona #SocialMedia #SocialDistancing #abplive #abpnews #delhimetro #ArvindKejriwal #NarendraModi #manishsisodia #poormanagement #aajtak #AajKiBaat #ravish_kumar
I have been watching same situation from last week day by day it is getting worse pic.twitter.com/HMlVD0YAnE— AVNI MANN (@mann_avni) July 1, 2021
#COVID19 #SocialDistancing #coronaguidelines @UPGovt @ChiefSecyUP @dm_ghaziabad @ghaziabadpolice @HTNoidaGzb @PMOIndia @myogiadityanath
Open invitation to third wave of COVID exclusively at Weekly bazaars in Ghaziabad Govindpuram despite a ban. pic.twitter.com/u5NRPJEk24— Vikas Srivastava (@iiamvikas) July 1, 2021
मुंबई
कोरोना के मामले कम होने के बाद मुंबई वापस पटरी पर लौट रही है. लेकिन बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर खूब भीड़ दिख रही है. आम जनता के लिए लोकल ट्रेनों को अभी खोलना बाकी है क्यों कि वहां बहुत अधिक भीड़ उमड़ सकती है. लेकिन बाजारों और सार्वजनिक स्थानों की भीड़ बड़े खतरे को न्योता हो सकती है.
हिल स्टेशनों में तीसरी लहर को न्योता
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पर्यटक कोरोना की तीसरी लहर को निमंत्रण दे रहे हैं. मसूरी हो या मनाली हालत एक जैसे है. पर्यटकों की भीड़ से होटल भरे हुए हैं, रास्तों पर लंबा जाम लग रहा है, सड़कों पर पैर रखने की जगह नहीं है. शिमला, मनाली, धर्मशाला, मसूरी, नैनीताल सहित पहाड़ों के सभी पर्यटक स्थल फुल हो गए हैं.