नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोविड कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद दोनों राज्यों के पर्यटन स्थल पूरी तरह से भर गए हैं. देश में कोविड-19 की दूसरी लहर में सुधार आने और मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी तथा लू का प्रकोप बढ़ने के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. लोग बड़ी संख्या में शिमला, मनाली, मसूरी, नैनीताल, डलहौजी और अन्य पर्यटन स्थलों की ओर जा रहे हैं. COVID-19: बेहद खतरनाक है कोरोना का Delta Variant, वैक्सीन भी 8 गुना कम असरदार- स्टडी.
पहाड़ों में भीड़ की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें सोशल डिस्टेंसिग कहीं नहीं दिख रही है. इन तस्वीरों ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लोगों के बीच दहशत बढ़ा रही हैं. ट्विटर पर यूजर्स इस पर चर्चा कर रहे हैं, कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.
मनाली में भीड़
हिमाचल प्रदेश: कोरोना प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद मनाली में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं।
मनाली में HP सरकार के परिवहन विंग पर्यटन विभाग के सहायक प्रबंधक ने बताया, ''हमने 1 जुलाई से दिल्ली से मनाली और मनाली से दिल्ली की सेवाएं शुरू की। हम 50% पर्यटक बुक कर रहे हैं।'' pic.twitter.com/PXQUCVol4d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2021
मसूरी में पर्यटकों का जमावड़ा
Uttarakhand | Tourists throng in Mussoorie as #COVID19 restrictions eased & heatwave hits north India
"Weather is very good here. I came here with my joint family. We are vaccinated and taking COVID19 precautions," says Navdeep Kaur, a tourist from Amritsar pic.twitter.com/9rFRkaRtFW
— ANI (@ANI) July 6, 2021
पहाड़ों का रूख कर रहे लोग
हिमाचल प्रदेश: कोरोना के मामले कम होने और कई राज्यों में प्रतिबंधों में छूट के बाद जून में राज्य में लगभग 6-7 लाख पर्यटक आए।
पर्यटन विभाग के निदेशक ने बताया,''कोरोना से राज्य में आने वाले पर्यटकों पर बहुत असर पड़ा था। पर्यटन क्षेत्र को रिवाइव करने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं।'' pic.twitter.com/NqxFyvFsI5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2021
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने और कई राज्यों में प्रतिबंधों में छूट के बाद जून में राज्य में लगभग 6-7 लाख पर्यटक आए. मनाली और शिमला में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं. कई स्थानों पर हालात ऐसे हो गए हैं कि जहां पैर रखने की जगह नहीं है. इस भीड़ के चलते स्थानीय लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
ट्वीटर पर हो रही चर्चा
Pics from #Manali, where beds are running out in hotels. If we go on like this, soon there will be another episode of "No beds in Hospital" will hit the reality soon!
I know it's hard not to go out and all, but people this pandemic is a real nightmare. Please be responsible 🤦🏻♀️ pic.twitter.com/174HoHG48F
— 𝐒𝐮𝐜𝐡𝐢𝐭𝐡𝐫𝐚 𝐒𝐞𝐞𝐭𝐡𝐚𝐫𝐚𝐦𝐚𝐧 (@suchisoundlover) July 4, 2021
मनाली में कोरोना के नियम तार-तार
Today Manali, Tomorrow Marali. #3rdWaveIsComing pic.twitter.com/lpaPJ6bQFz
— Yo Yo Funny Singh 🇮🇳 (@moronhumor) July 5, 2021
वीकेंड पर हजारों पर्यटक वाहन मनाली, मसूरी और अन्य स्थलों पर पहुंच रहे हैं. रास्तों में लंबा जाम लग रहा है. कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है ऐसे में पर्यटक स्थलों पर उमड़ रही यह भीड़ बड़ा खतरा बन सकती है.
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा मनाली में भीड़ उमड़ी है और होटल में बेड फुल हैं, यही हाल रहा तो जल्द ही अस्पताल में भी बेड फुल की स्थिति दोबारा देखने को मिल सकती है. एक यूजर ने लिखा कि अभी होटल में रूम नहीं मिल रहे, बाद में अस्पताल में बेड्स नहीं मिलेंगे.
एक अन्य यूजर ने लिखा, मानसिक शांति की तलाश में हमेशा के लिए ही शांति मिल जाएगी. एक पर्यटक ने बताया, "मैं दिल्ली से आया हूं और यहां काफी भीड़ है. हिडिम्बा मंदिर और मॉल रोड पर काफी भीड़ होती है, अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है हमें सावधानी बरतनी चाहिए."