नई दिल्ली. कोविड-19 (COVID-19 in India) ने भारत में ऐसा कोहराम मचाया हुआ है कि इससे संक्रमित मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना के चलते जो गंभीर हालात हुए हैं उसे देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सभी अपने घरों में हैं. इस बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक बड़ा फैसला किया है. रिपोर्ट के अनुसार रेलवे विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है. लेकिन ये ट्रेनें सिर्फ 1200 भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों के लिए होंगी. जानकारी के अनुसार भारतीय सेना के इन जवानों और अधिकारियों के इस महीने भारत के विभिन्न हिस्सों में पोस्टिंग के लिए बेंगलुरु से ट्रेनें पकड़ने की संभावना है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना के चलते लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा के बाद से ही सभी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में इसे हटाने के लिए सरकार के शीर्ष स्तर से विशेष अनुमति- डिफेंस, गृह और रेलवे को लेने की जरूरत है. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने सुरक्षा बलों के लिए दो विशेष ट्रेनें चलाने की मंजूरी दी है. यह भी पढ़े-IRCTC: लॉकडाउन के बढ़ने से रेलवे रद्द करेगी 39 लाख ट्रेन टिकट, नई बुकिंग भी बंद
ANI का ट्वीट-
Indian Army to run 2 special trains to meet operational requirements of northern and eastern borders during COVID-19 lockdown. Both trains to start from Bengaluru. The first train to start on April 17 and reach Jammu via Ambala and second train to start on April 18 for Guwahati. pic.twitter.com/PiyJAPMAs4
— ANI (@ANI) April 16, 2020
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार एक अधिकारी ने देश के दक्षिणी हिस्से की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिस समय लॉकडाउन की घोषणा की गई ये अधिकारी बेंगलुरु, बेलगाम और सिकंदराबाद के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में ट्रेनिंग ले रहे थे. इसके साथ ही ये सभी दक्षिणी कमान के अधीन हैं. रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि प्रत्येक स्टेशन में 300 से 500 अधिकारी और सैनिक हैं जिन्होंने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है.