COVID-19: क्या आने वाली है कोरोना की चौथी लहर? केरल और महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में पैर पसार रहा संक्रमण
कोविड-19 टेस्ट (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) के नए मामलों में एक बार फिर तेजी आई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4518 नए केस सामने आए हैं, और 9 संक्रमितों की मौत हुई है. इस अवधि के दौरान कोरोना से संक्रमित 2779 लोग ठीक हुए हैं. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 25,782 पर पहुंच गई, जो कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है. सबसे ज्यादा नए केस केरल और महाराष्ट्र में मिले हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा, मास्क को जल्द ही करेंगे अनिवार्य!

इससे पहले रविवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4270 नए मामले सामने आए थे. यानी बीते दिन के मुकाबले आज संक्रमितों की संख्या में 248 वृद्धि हुई है. रविवार को देश में कोरोना से 15 मौतें हुई थीं.

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,730 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.62 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.91 प्रतिशत है. देश के 10 राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. सिर्फ केरल और महाराष्ट्र में 60 फीसदी केस मिले हैं.

कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा नए केस रिपोर्ट करने वाले पांच राज्यों में केरल (1544), महाराष्ट्र में (1494), दिल्ली (343), कर्नाटक में (301) और हरियाणा (148) हैं. महाराष्ट्र में रविवार को सामने आए 1,494 नये मामलों में से 961 मामले मुंबई में आए हैं. वहीं राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है.

इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र में कोविड के 1,357 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई थी. रविवार को लगातार चौथा दिन है जब संक्रमण के 1000 से ज्यादा नये मामले सामने आए हैं. विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, राज्य में फिलहाल कोविड के 6,767 मरीज उपचाराधीन हैं.

केंद्र ने चेताया

देश के कई राज्यों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ रहा है. इससे ये सवाल फिर से एक बार सिर उठाने लगा है कि क्या देश कोरोना की चौथी लहर की तरफ बढ़ रहा है. कोरोना के मामलों में उछाल को देखते हुए केंद्र सरकार ने 5 राज्यों को पत्र लिखकर सख्त निगरानी रखने और केसों को बढ़ने से रोकने के लिए कड़े इंतजाम करने को कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र को लिखे पत्र में कहा है कि राज्यों में बढ़ते केस इस बात की आशंका पैदा करते हैं कि संभवतः वहां लोकल इन्फेक्शन हो रहा है.

बता दें कि भारत के साथ-साथ दुनियाभर में इस समय कोरोना केसों में बढ़ोतरी के लिए ओमिक्रोन वेरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है. देश में ओमिक्रोन के सब वैरिएंट BA 4 और BA 5 मिलने के बाद सरकार और एजेंसियां अलर्ट पर हैं.