Maharashtra Lockdown: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में फिर लग सकता है लॉकडाउन, सीएम उद्धव  ठाकरे ने दिए संकेत
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 15 अप्रैल तक कोरोना के प्रतिबंध को बढ़ा दिए हैं. सरकार का कहना है कि लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले और कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने को लेकर अधिकारियों के साथ सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की आज बैठक हुई. बैठक के बाद सरकार की तरफ से संकेत दिया गया है कि राज्य में फिर से लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जा सकता है.

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम ठाकरे ने कहा कि अगर लोग नहीं मान रहे तो लॉकडाउन का रोडमैप तैयार किया जाए. सीएम उद्धव ठाकरे इसके साथ ही कोरोना से राज्य में होने वाली ज्यादा मौतें पर भी भी आशंका जताई. उन्होंने कहा कि बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ सुविधाएं कम पड़ने लगी है. इसलिए लॉकडाउन लगाना पड़ेगा. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र सरकार की नई COVID गाइडलाइंस में जानिए क्या-क्या हैं प्रतिबंधित, कितना लगेगा जुर्माना

बता दें कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर ही आज रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होने जा रहा है. सरकार की तरफ से शख्त आदेश दिए गए है कि नाइट कर्फ्यू का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.