भरूच, गुजरात: देश के कई राज्यों में भीषण बारिश शुरू है. ऐसे में कई घटनाएं ऐसी सामने आती है, जिसमें लोग नदी या फिर वाटरफॉल में फंस जाते है. ऐसा ही एक वीडियो गुजरात के भरूच जिले से सामने आया है. जहांपर एक कपल नर्मदा नदी के ब्रिज के नीचे के पिलर पर ही जाकर बैठ गया.ये कपल अंकलेश्वर की ओर नर्मदा मैया ब्रिज के नीचे पानी के पास बैठा था. स्थानीय लोगों ने उन्हें कई बार चेताया, लेकिन वे नहीं माने.शनिवार शाम की इस घटना में नर्मदा नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ने लगा.प्रेमी युगल जिस पुल के नीचे बैठे थे, वहां अचानक पानी भर गया और वे बीच में फंस गए.पानी की तेज़ी से निकलने का रास्ता बंद हो गया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @Zee24Kalak नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: गुजरात ट्रांसपोर्ट की बस पानी में फंसी! 20 यात्रियों की जान आफत में आई, कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित निकाला बाहर, अमरेली के भोरीगाड़ा का वीडियो आया सामने
कपल को नदी से किया रेस्क्यू
નદી કિનારે એકાંતની પળો માણતું પ્રેમી કપલ ફસાયું, લોકોએ ચેતવ્યા તો પણ ન માન્યા, આખરે...!#bharuch #ankleshwar #narmadariver #gujarat #GujaratRains #viralvideo #monsoon2025 #ZEE24KALAK pic.twitter.com/GrC40BgTJX
— Zee 24 Kalak (@Zee24Kalak) June 22, 2025
स्थानीय लोगों ने दिखाई सतर्कता
जानकारी के मुताबिक़ स्थानीय निवासी धर्मेश सोलंकी और उनके साथियों ने तुरंत नाव लेकर मौके पर पहुंचकर युगल को सुरक्षित बाहर निकाला. अगर थोड़ी देर और होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था.नदी के बहाव को नजरअंदाज कर कॉलम पर जा बैठे इस युगल को अंदाजा ही नहीं था कि पानी इतनी तेजी से बढ़ेगा.आखिरी समय में नाविकों द्वारा रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई गई.













QuickLY