मध्यप्रदेश: कोरोना वायस (Coronavirus) को लेकर दूसरे अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश भी इसकी चपेट में हैं. प्रदेश में प्रतिदिन एक के बाद नए कोविंड-19 के मामले आ रहे है. जिसके रोकथाम के लिए मध्य प्रदेश सरकार हर संभव कदम उठा रही है. लेकिन प्रदेश में कोरोना के मामले रुकने के बजाय तेजी के साथ बढ़ाते ही जा रहे हैं. एनडीटीवी न्यूज (NDTV News) के हवाले से खबर है कि मध्य प्रदेश के मुरैना में कोरोना एक ही परिवार के 10 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इस परिवार में एक महिला का मृत के बाद तेरहवीं रखा गया था. जिसमें शामिल होने के लिए मृतक का बेटा दुबई से आया हुआ था. कार्यक्रम खत्म होने के बाद प्रशासन द्वारा जब 22 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया तो परिवार के 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
खबरों के अनुसार तेरहवीं के बारे में बताया जा रहा है कि युवक दुबई के होटल में काम करता है. उनके मां के निधन के बाद वह मां की तेरहवीं 17 मार्च घर आया. जिसके बाद वह 20 मार्च को अपनी मां की तेरहवीं रखी. जिसमें लगभग 1500 लोगों ने खाना खाया. जिसके बाद परिवार में किसी को बुखार होने पर परिवार वालों ने उसे डॉक्टर को दिखाया. शक होने पर परिवार के 22 लोगों का कोरोना टेस्ट प्रशासन की तरफ से करवाया गया. जब परिवार के लोगों की रिपोर्ट आई तो चौकाने वाली बात थी. 22 लोगों में 12 लोगो को छोड़ 10 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह भी पढ़े: कोरोना संकट: गुजरात से हजारों श्रमिक पैदल ही वापस लौट रहें हैं मध्यप्रदेश
देखें वीडियो:
मुरैना में 22 में से 10 लोगों की #COVID19Pandemic की रिपोर्ट पॉजिटिव, तेरहवीं के भोज में शामिल थे ये 22,कुल 1500 लोगों ने खाया था खाना! @ndtvindia #Covid_19india #CoronavirusPandemic #COVID2019 pic.twitter.com/1tPSRbYiiG
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 3, 2020
एक साथ परिवार के 10 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन के हाथ पैर फूल रहे हैं. क्योंकि कार्यक्रम में सौ दो सौ नहीं बल्कि करीब 1500 लोग शामिल हुए थे. ऐसे में प्रसाशन के लिए चिंता का विषय है कि इतने बड़े पैमाने पर लोगों की किस तरफ से पहचान की जाए. हालांकि इस परिवार को कोविड -10 से पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके साथ ही इनके संपर्सक में रहने वाले कई लोगो को आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं अन्य जो लोग कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उसने से भी पूछताछ की जा रही है. ताकि यदि वे भी कोरोना की चपेट में आ चुके हो तो उन्हें भी आइसोलेशन में रखा गया जा सके.