यूपी में कोरोना का प्रकोप जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर 672 नए केस आए सामने, राज्य में 16 हजार से अधिक हुए ठीक, अब तक 697 की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

लखनऊ. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का कहर थमने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितों की संख्या भी रोजाना बढ़ रही है.भारत में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 5 लाख 66 हजार के पार चली गई है. पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी देखने को मिली है. इसी कड़ी में सूबे में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 672 नए मामले सामने आए हैं.

प्रमुख सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में 6,711 कोरोना के फिलहाल एक्टिव केस हैं. अच्छी खबर यह है कि 16,084 लोग कोरोना से जंग जीतकर ठीक हुए हैं. कोरोना की चपेट में आने से 697 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि बरसात में लोगों को डेंगू, मलेरिया और बहुत सी बीमारियां होने का खतरा रहता है. इससे जागरुकता पैदा करने के लिए कल से एक महीने का संचारी रोग अभियान शुरू हो रहा है. इसका शुभारंभ कल सुबह 10 बजे 5 कालीदास मार्ग से मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जाएगा. यह भी पढ़ें-देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 18 हजार 522 नए मरीज, 418 की हुई मौत- रिकवरी रेट 59% के पार

ANI का ट्वीट-

अमित मोहन प्रसाद  ने कहा कि  16 जुलाई से 31 जुलाई तक हमारी आशा वर्कर्स के द्वारा दस्तक अभियान चलाया जाएगा जिसमें वो घर-घर जाकर लोगों का संवेदीकरण करेंगी.

वहीं देश में कोविड-19 पीड़ितों की संख्या 5,66,840 हो गई है. इसके साथ ही देश में मौजूदा समय में कोरोना के 2,15,125 सक्रिय मामले हैं. जबकि 3,34,822 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक होकर घर चले गए हैं. कोरोना की चपेट में आने से देश में 16 हजार 893 लोगों की मौत हुई है.