COVID-19 in India: देश का कोरोना रिकवरी रेट 92 फीसदी से अधिक, दिल्ली, पश्चिम बंगाल सहित कुछ राज्यों में अभी भी तेजी से फैल रहा संक्रमण
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का ग्राफ ढलान की तरफ है. देश में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. अब तक 76 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, यह आंकड़ा दुनियाभर में सबसे ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने कहा कि भारत कोविड-19 से स्वस्थ होने के मामले में वैश्विक स्तर पर टॉप पर बना हुआ है, इसके साथ ही सक्रिय मामलों में निरंतर गिरावट देखी जा रही है. केवल दो महीनों में इसका प्रतिशत तीन गुना से अधिक कम हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 76 लाख से अधिक मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है. देश में फिलहाल 5,33,787 एक्टिव केस हैं. देश में कोरोना से मौतों की संख्या 1,23,611 है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, देश में कोरोना एक्टिव केस 6.42 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. भारत का कोरोना रिकवरी रेट 92.09 फीसदी है. भारत में कोरोना की मृत्यु दर 1.49 फीसदी है. मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहतर हुई है और इसे बचाकर रखने की जरूरत है. Lockdown again in India? भारत में दूसरे लॉकडाउन की कितनी है संभावना बता रहे हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ.

लेकिन इस बीच दिल्ली, पश्चिम बंगाल, केरल, जैसे कुछ राज्यों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है. दिल्ली में हर दिन कोरोना वायरस अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ रहा है. दिल्ली सरकार का मानना है कि यह कोरोना की तीसरी लहर है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए समीक्षा बैठक बुलाई गई है. गुरुवार शाम को 4 बजे यह बैठक होगी.