नई दिल्ली: कंबोडिया और थाईलैंड के बॉर्डर पर चल रही हिंसक झड़पों को देखते हुए भारत सरकार ने वहाँ रह रहे अपने नागरिकों के लिए एक ज़रूरी सलाह जारी की है. कंबोडिया में भारतीय दूतावास (Embassy) ने साफ़ तौर पर कहा है कि सभी भारतीय नागरिक इन दोनों देशों के सीमावर्ती इलाकों की यात्रा करने से बचें.
क्या है पूरा मामला?
कंबोडिया और थाईलैंड के बीच सीमा को लेकर पुराना विवाद है. हाल ही में यह विवाद बढ़ गया और दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़पें शुरू हो गईं. इस लड़ाई की वजह से हालात इतने बिगड़ गए हैं कि सिर्फ़ दो दिनों में एक लाख से ज़्यादा लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर भागना पड़ा है.
इसी गंभीर स्थिति को देखते हुए भारत ने यह कदम उठाया है.
सरकार की सलाह में क्या कहा गया है?
- मुख्य सलाह: भारतीय नागरिकों को कंबोडिया-थाईलैंड बॉर्डर के पास वाले इलाकों में बिलकुल भी यात्रा नहीं करनी चाहिए.
- इमरजेंसी में संपर्क करें: अगर कोई भारतीय नागरिक किसी मुश्किल में फँस जाता है या उसे किसी मदद की ज़रूरत पड़ती है, तो वह तुरंत फ़्नॉम पेन (Phnom Penh) में स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकता है.
- फ़ोन नंबर:
+855 92881676 - ईमेल:
cons.phnompenh@mea.gov.in
- फ़ोन नंबर:
थाईलैंड के लिए भी जारी हुई थी चेतावनी
कंबोडिया से पहले, थाईलैंड में मौजूद भारतीय दूतावास ने भी वहाँ रह रहे भारतीयों के लिए ऐसी ही एक चेतावनी जारी की थी. उस सलाह में थाईलैंड के सात प्रांतों (provinces) में यात्रा न करने को कहा गया था, जो कंबोडिया की सीमा के पास हैं.
विवाद की जड़ क्या है?
यह सीमा विवाद सौ साल से भी ज़्यादा पुराना है. जब कंबोडिया पर फ्रांस का कब्ज़ा था, तब फ्रांसीसी शासकों ने एक नक्शा बनाया था. कंबोडिया आज भी उसी नक्शे को सही मानता है, जबकि थाईलैंड का कहना है कि वह नक्शा गलत है और वह उसे नहीं मानता. इसी बात को लेकर दोनों देशों के बीच अक्सर तनाव बना रहता है.
फिलहाल, दोनों देशों ने एक-दूसरे पर लड़ाई शुरू करने का आरोप लगाया है और यह मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) तक पहुँच गया है.













QuickLY