नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के खतरे के बावजूद सैकड़ों प्रवासी मजदूर यमुना (Yamuna) किनारे कुदेसिया घाट (Kudesiya Ghat) पर जमा हो गए. सभी मजदूर अपने घर वापस जाना चाहते है. गलीमत रही की दिल्ली पुलिस समय रहते पहुंच गई और हालात को बिगड़ने नहीं दिया. फिलहाल सभी प्रवासी मजदूरों को शेल्टर होम भेजा गया है और वहीं खाने-पीने का इंतजाम किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीरी गेट (Kashmere Gate) के पास कुदेसिया घाट पर प्रवासी मजदूरों का जमावड़ा लगने से प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने सभी मजदूरों को बसों के जरिए दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बने शेल्टर होम में पहुंचाया. दिल्ली: महिला डॉक्टर पर लोक नायक अस्पताल में हमला, दूसरे डॉक्टर के साथ भी मरीजों ने की मारपीट
Delhi: Migrant workers evacuated from Kudesiya Ghat near Kashmere Gate, given fruits & shifted to shelter homes set up at govt schools in different parts of Delhi amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/SNmasH92ZP
— ANI (@ANI) April 15, 2020
इस घटना पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा “मुख्यमंत्री जी ने आदेश देकर उन सभी को अलग-अलग नाइट शेल्टर में भिजवा दिया है. उनके खाने-पीने की व्यवस्था वहां की जाएगी. जब तक लॉकडाउन नहीं खुल जाता उनको नाइट शेल्टर में ही रखा जाएगा.”
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों के साथ आज शाम तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1561 तक पहुंच गई जबकि मंगलवार को दो संक्रमितों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 30 हो गया. जबकि जानलेवा वायरस से ठीक होने के बाद 30 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया.