Coronavirus Outbreak In Maharashtra: भारत में लगातार कारोनो वायरस से (Coronavirus In India) संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों से अब तक 175 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि इसका सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र (Coronavirus In Maharashtra) में देखा जा रहा है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में दो नए मामलों की पुष्टि होने के साथ ही यहां पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 47 हो गया है. हालांकि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thakeray) का कहना है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जंग जारी है. उनका कहना है कि स्थिति गंभीर नहीं है, लेकिन यह बेहद चिंताजनक है. राज्य में कोविड-19 (COVID-19) को लेकर गंभीर होती स्थिति के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से बात की है और केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव मदद का उन्हें भरोसा दिया गया है.
वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार से लेकर आम नागरिक तक, हर कोई एहतियात बरत रहा है. इसी कड़ी में मुंबई के मशहूर डब्बावालों ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 20 मार्च से 31 मार्च तक अपनी सेवाएं निलंबित करने का फैसला किया है, जिसके बाद अब वो इस निर्धारित अवधि तक लोगों को अपनी सर्विस नहीं देंगे. यह भी पढ़ें: Coronavirus In Maharashtra: महाराष्ट्र में बढ़ा कोरोना वायरस पीड़ितों का आंकड़ा, अब तक 47 लोगों में COVID-19 की हुई पुष्टि
Maharashtra: Mumbai's 'Dabbawalas' to suspend their services from 20th March till 31st March, in wake of #CoronavirusPandemic; Visuals from today morning. pic.twitter.com/EoJN5Ek3Fc
— ANI (@ANI) March 19, 2020
गुरुवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार, मुंबई में 22 साल की महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जो कुछ समय पहले यूके की यात्रा करके लौटी थी. वहीं दूसरी तरफ उल्हासनगर में एक 49 वर्षीय में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसका दुबई की यात्रा का इतिहास है. इन दो नए मामलों के सामने आने से महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47 तक पहुंच गई है.