Coronavirus In Maharashtra: महाराष्ट्र में बढ़ा कोरोना वायरस पीड़ितों का आंकड़ा, अब तक 47 लोगों में COVID-19 की हुई पुष्टि

Coronavirus In Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दो नए मामलों की पुष्टि के साथ ही भारत में नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 172 हो गई है. दुनिया भर में हाहाकार मचा रहे कोविड-19 से हर कोई खौफजदा है और इससे बचाव के लिए हर एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. भारत के विभिन्न हिस्सों से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले आए दिन सामने आ रहे हैं, लेकिन इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. यहां कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. दो महिलाओं में कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मुंबई में 22 साल की महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. पीड़ित महिला यूके से यात्रा करके लौटी थी. वहीं एक दूसरा मामला उल्हासनगर से सामने आया है. यहां एक 49 वर्षीय महिला में कोविड-19 की पुष्टि हुई है, इस महिला का दुबई की यात्रा का इतिहास रहा है. दो महिलाओं में संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है. यह भी पढ़ें: COVID-19 Impact: कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र में बंद हुए जिम, एक्सरसाइज करने के लिए नागपुर की सड़कों पर उतरे लोग

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 47 मामले-

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के प्रकोप के सबसे ज्यादा मामले पुणे से सामने आए हैं. हालांकि इसके प्रसार को रोकने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है. एहतियात के तौर पर बस अड्डों, ट्रेनों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही यहां पब, जिम, सलून, स्कूल, कॉलेज, पार्क और मॉल इत्यादि को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. बता दें कि हाल ही में मुंबई के कस्तुरबा अस्पताल में एक 64 वर्षीय व्यक्ति की इस संक्रमण से मौत हुई है, जबकि देशभर में इससे तीन लोग अपनी जान गवां चुके हैं.