कोरोना वायरस: हरियाणा में COVID-19 का पहला मामला, गुड़गांव की महिला के संक्रमित होने की पुष्टि
कोरोनावायरस प्रतीकात्मक तस्वीर (Picture Credit: PTI)

चंडीगढ़. हरियाणा के गुड़गांव जिले में 29 वर्षीय एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महिला गुड़गांव की एक कम्पनी में काम करती है और हाल ही में उसने मलेशिया और इंडोनेशिया की यात्रा की थी. राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशक सूरज भान कम्बोज ने कहा, ‘‘ हरियाणा में कोरोना वायरस का यह पहला मामला है.’’उन्होंने बताया कि वह अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर है. कम्बोज ने बताया कि विदेश यात्रा से लौटने के बाद उसके नमूने पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में जांच के लिए भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट में उसे कोविड-19 होने की पुष्टि हुई.

उन्होंने बताया कि हरियाणा से अभी तक 66 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 54 में ऐसे कोई लक्षण नहीं थे. बाकियों की रिपोर्ट आनी बाकी है. यह भी पढ़े-Coronavirus Outbreak: भारत में लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या, देश में COVID-19 के 125 पॉजिटिव केस

कोरोना वायरस प्रभावित देशों की यात्रा करने वाले 2,957 लोगों को पृथक वार्ड में रखा गया है. कुल 2,992 लोग पृथक वार्ड में हैं. राज्य सरकार पहले ही स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा कर चुकी है. सिनेमा घर, जिम, नाइट क्लब भी एहतियाती तौर पर 31 मार्च तक बंद हैं.