Coronavirus Lockdown: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के खिलाफ जारी जंग के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown 2) का दूसरा चरण चल रहा है. नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) के तेजी से बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए लगातार लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के मानदंडों का पालन करने की अपील की जा रही है, बावजूद इसके देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन (Violation Of Lockdown) करने की कई खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पकड़े जा रहे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई भी कर रही है. लॉकडाउन के उल्लंघन का एक मामला गुजरात के नवसारी से सामने आया है. यहां पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर मंदिर में शादी समारोह में शामिल होने वाले 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
गुजरात (Gujarat) स्थित नवसारी (Navsari) के चिखली में कोरोना वायरस लॉकडाउन के मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए दूल्हा, दुल्हन और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नवसारी के एसपी का कहना है कि लॉकडाउन के बावजूद वांकल गांव के एक मंदिर में करीब 14 लोग शादी समारोह (Wedding Ceremony) में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुए थे, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने मंदिर पर छापा मारा और इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की. यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: गुजरात में कांग्रेस विधायक के बाद अब पार्षद बदरुद्दीन शेख भी कोविड-19 से संक्रमित
देखें ट्वीट-
Navsari: Case registered against bride, groom & their relatives for violation of #CoronavirusLockdown norms in Chikhli. SP Navsari says,"police raided a temple in Vankal village&found 14 people who had gathered there for a wedding. Police have taken legal action" #Gujarat (17.4) pic.twitter.com/IkVT7BVn5w
— ANI (@ANI) April 18, 2020
गौरतलब है कि गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1,099 हो गई, जबकि 5 लोगों की मौत के साथ यहां मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 41 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 170 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5 लोगों की मौत हो गई है.