कोरोना का कहर: गुजरात में कांग्रेस विधायक के बाद अब पार्षद बदरुद्दीन शेख भी कोविड-19 से संक्रमित
कोरोना का कहर (Photo Credits: AFP)

गांधी नगर. कोविड-19 (COVID-19) महामारी का कहर भारत में जारी है. कोरोना (Coronavirus Outbreak) से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना को लेकर जो हालात हैं उसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. इसी कड़ी में गुजरात से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, बताना चाहते है कि अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक और कांग्रेसी नेता में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. अहमदाबाद नगर निगम में कांग्रेस पार्षद बदरुद्दीन शेख को कोरोना से संक्रमित पाया गया है.

जानकारी के अनुसार पार्षद एहतियातन दो दिन पहले ही होम क्वॉरेंटाइन  हुए थे. ऐसे में अब कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.इसके साथ ही जितने भी लोग इनके संपर्क में आए हैं सबको क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. अहमदाबाद के म्युनिसिपल कमिश्नर विजय नेहरा ने जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद दो दिन पहले होम  क्वॉरेंटाइन में चले गए थे. आज उनकी कोरोना रिपोर्ट आई है, जो की पॉजिटिव है. इससे पहले कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. यह भी पढ़े-गुजरात: कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना वायरस से संक्रमित, सुबह की थी सीएम विजय रूपाणी से मुलाकात

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि गुजरात में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है.राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सूबे में बुधवार को 56 नए कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है. जबकि अहमदाबाद और सूरत में एक-एक मरीज की मौत की खबर है. गुजरात में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या अब 695 हो गई है, जबकि 30 लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है.