अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के जमालपुर (Jamalpur) से कांग्रेस (Congress) विधायक (MLA) इमरान खेड़ावाला (Imran Khedawala) के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टी हो गई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने मंगलावर सुबह ही सूबे के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) से मुलाकात की थी. फिलहाल इमरान खेड़ावाला को अहमदाबाद (Ahmedabad) के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल (Sardar Vallabhbhai Patel Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. हालांकि खेडावाला कोरोना वायरस की चपेट में कैसे आए इसका पता नहीं चल सका है. उन्होंने आज सुबह ही राज्य के मुख्यमंत्री के अलावा डिप्टी सीएम नितिन पटेल और राज्य के गृहमंत्री के साथ एक बैठक भी की थी. गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 45 नए मामले , कुल संख्या बढ़कर 617 हुई
2 more deaths due to #Coronavirus in Gujarat; death toll has risen to 28. 33 new positive cases reported taking the total number of cases to 650 including 59 recovered/discharged: State Health Department
— ANI (@ANI) April 14, 2020
विधायक होने के चलते इमरान खेड़ावाला का आज सुबह से कई अधिकारियों और पत्रकरों से मिलना जुलना चलाता रहा. माना जा रहा है कि खेडावाला के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कई लोग क्वारंटाइन किए जा सकते है.
उल्लेखनीय है कि गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 से दो और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 28 तक पहुंच गई. जबकि 33 नए पॉजिटिव मामलों के साथ कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 650 पर पहुंच गई. जिनमें से 59 मरीज कोरोना वायरस से मुक्त हो चुके है.