Coronavirus Lockdown: कोरोना वायरस (Coronavirus) के तेजी से बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए भारत में 14 अप्रैल तक 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) है. कोविड-19 (COVID-19) के चलते देश में लागू लॉकडाउन के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, कई सीरियल्स के शूटिंग बंद होने की वजह से लोग लेटेस्ट एपिसोड नहीं देख पा रहे हैं. ऐसे में अपने घरों में बंद लोगों के मनोरजंन के लिए अस्सी के अंतिम सालों में घर-घर में मशहूर हुए रामायण (Ramayana) और महाभारत (Mahabharat) की एक बार फिर से वापसी हो गई है. जी हां, आज से एक बार फिर रामायण और महाभारत का प्रसारण शुरू हो गया है. दरअसल, लॉकडाइन के चलते लोगों को स्वस्थ मनोरंजन देने के मकसद से शुक्रवार को ही सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भारतीय टीवी इतिहास के इन दोनों सफल पौराणिक सीरियल्स के फिर से प्रसारण का ऐलान किया था.
आज सुबह नौ बजे रामायण के पहले एपिसोड का प्रसारण किया गया और प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) भी इस पौराणिक सीरियल को देखते हुए नजर आए. उन्होंने रामायण सीरियल देखते हुए अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है और कैप्शन लिखा है- मैं रामायण देख रहा हूं, क्या आप?
बता दें कि शुक्रवार को ही केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रामायण को लेकर ट्वीट कर लिखा था- जनता की मांग पर 28 मार्च से रामायण का प्रसारण फिर से दूरदर्शन के चैनल पर शुरु होगा. पहला एपिसोड सुबह 9 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा. रामायण में अरुण गोविल ने भगवान राम, दीपिका चिखालिया ने माता सीता और सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था. यह भी पढ़ें: रामायण की देश में लॉकडाउन के बीच टीवी पर होगी वापसी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर पर की बड़ी घोषणा
इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि 28 मार्च दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे डीडी भारती चैनल पर हर रोज महाभारत के दो एपिसोड दिखाए जाएंगे. बता दें कि महाभारत में नितीश भारद्वाज ने भगवान श्रीकृष्ण, फिरोज खान ने अर्जुन, मुकेश खन्ना ने भीष्म पितामह और रूपा गांगुली ने द्रौपदी का किरदार निभाया था.