Coronavirus: बीते 24 घण्टे मे Covid-19 के 227 नए मामले, देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 1251 हुई
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 227 मामले सामने आए है, जो एक दिन सबसे ज्यादा है. इस तरह से भारत में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1251 हो गई हैं. जिनमें 1117 सक्रिय मामले हैं. 102 ठीक लोग हो चुके हैं. कोरोना वायरस से देश में अब तक 32 मौतें हो चुकी हैं. 24 घंटे में राजधानी दिल्ली से कोरोनावायरस से संक्रमितों के 25 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 97 हो गई है. इस बीच दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस के फैलाव व पलायन को रोकने के लिए दिल्ली बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और केरल से सामने आ रहे हैं. दोनों राज्यों में मरीजों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच चुका है. महाराष्ट्र में Covid 19 से अब तक 10 मौते हो चुकी हैं. सोमवार को  बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई महानगर क्षेत्र में कोरोनोवायरस के 47 पॉजिटिव नए मामलों की पुष्टि हुई है. बीएमसी ने बताया मुंबई में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 170 हो गई है. यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या फाइनेंशियल ईयर 1 अप्रैल की जगह 1 जुलाई से होगा शुरू? वायरल खबर पर वित्त मंत्रालय ने दी सफाई. 

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय (Health ministry) ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस अभी लोकल ट्रांसमिशन स्टेज यानी दूसरे चरण में ही है. यह अभी तीसरे चरण यानी कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में नहीं पहुंचा है. हालांकि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और जिला प्रशासन को सख्ती से लॉकडाउन को लागू करने का आदेश दिया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में लॉकडाउन का असर दिखाई दे रहा है. 100 से 1000 केस होने में भारत को 12 दिन लगे हैं, जबकि दूसरे देशों में ये आंकड़ा इस दौरान 5-6 हजार था. हालांकि इस वक्त स्थिति यह है कि एक भी चूक हमारे लिए भारी पड़ सकती है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से  कहा गया कि देश लॉकडाउन का अच्छे से पालन करे.

इस बीच गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश जारी किया है कि जिलाधिकारी कोरोना वायरस के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन की घोषणा के बाद अपने-अपने घरों को जाने का इंतजार कर रहे प्रवासी कर्मियों के भोजन एवं आश्रय का प्रबंध करने को अपनी निजी जिम्मेदारी बनाएं. कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही है.