नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में भीषण ठंड के चलते कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. यह आदेश जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जारी किया गया है. यह आदेश 2 जनवरी से अगले नोटिस तक लागू रहेगा. जिला शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों को लिखे पत्र में बताया कि पिछले कुछ दिनों में ठंड काफी बढ़ गई है. सुबह के समय तापमान बहुत कम होने के कारण बच्चों को स्कूल आने में कठिनाई हो सकती है.
जिला प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि इस आदेश का पालन करना सभी स्कूलों के लिए अनिवार्य है. यदि कोई स्कूल इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
शीतलहर के बीच यह फैसला बच्चों और अभिभावकों के लिए राहत की खबर है. ठंड के मौसम में सुबह स्कूल जाने से बच्चों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है.
तापमान और शीतलहर की स्थिति
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, नोएडा में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ठंड और कोहरे की स्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं.
6 जनवरी तक कोहरे और धुंध की संभावना
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 3 से 6 जनवरी तक कोहरे और धुंध से ठंड का प्रकोप बढेगा. इस दौरान हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. इसके अलावा, पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ने की आशंका है.