नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Elections 2025) का इंतजार अब खत्म होने वाला है. चुनाव आयोग अगले हफ्ते तक चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है. संभावना है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में मतदान होगा और नतीजे 17 फरवरी तक घोषित कर दिए जाएंगे. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को पूरा हो जाएगा. उससे पहले ही नई विधानसभा का गठन होना है.
कब होगी वोटिंग?
रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव 12 से 14 फरवरी के बीच हो सकते हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त 18 फरवरी को अपने कार्यकाल से रिटायर हो रहे हैं, और उससे पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी हो रही है. दिल्ली विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 23 फरवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है, इसलिए नई सरकार का गठन 23 फरवरी से पहले करना अनिवार्य है.
6 जनवरी तक जारी होगी वोटर लिस्ट
निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया है कि 6 जनवरी, 2025 तक अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जाए. वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है. खास बात यह है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद भी 10 दिनों तक नए मतदाता अपना नाम सूची में जुड़वा सकते हैं.
2020 चुनाव में AAP ने हासिल की थी जबरदस्त जीत
पिछले विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुए थे. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (AAP) ने जबरदस्त जीत हासिल की थी. 70 में से 63 सीटों पर AAP ने जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को केवल 7 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली थी.