कोरोना वायरस से जंग: महाराष्ट्र के पुणे में COVID-19 के मरीजों की संख्या हुई 32, तीन मरीजों की रिपोर्ट आई  निगेटिव
कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: IANS)

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को कुल 88 नए मामले कोरोना के सामने आए. अगर राज्यों पर नजर डालें तो इसमें महाराष्ट्र और केरल सबसे आगे हैं. महाराष्ट्र में कुल 130 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के आठ और मामले सामने आए थे. वहीं राज्य में चौथे मरीज की मौत हो गई है. अब तक कुल चार कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ के 3 कोरोना वायरस मरीज़ों के सैंपल की दोबारा जांच में उनका टेस्ट नेगेटिव आया है. जिसके बाद उन्हें आज छुट्टी दे दी जाएगी. वहीं डॉक्टरों पर हमले को लेकर प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ऐसी हरकत करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा.

लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसलिए राज्य सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में किराना, मेडिकल स्टोर और जरूरी सामानों की दुकानों को 24 घंटे खुले रहने की इजाजत दे दी है. कोरोना वायरस के असर के कारण गृहमंत्री अनिल देशमुख ने राज्य के कारागारों में कैद करीब 11 हजार कैदियों जिन्हें सात साल से कम सजा मिली है , उन्हें पैरोल पर रिहा करने का फैसला लिया है.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि दुनियाभर में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर पांच लाख से अधिक हो गई है और 22,000 के अधिक लोग इस महामारी का शिकार बनकर दम तोड़ चुके हैं. भारत में इस महामारी को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया है. लोगों को घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी भी दी गई है.